Gyan Deep Info Quiz श्रंखला की 7th क्विज - Gyan Deep Info द्वारा General Knowledge, Current Affairs, विविध जानकारियों के लिए Gyan Deep Info Quiz श्रंखला प्रारंभ की गई है, क्विज श्रंखला की 7 वी क्विज पर्यावरण और विविध जानकारियों से सम्बन्धित है, आशा है यह क्विज आपके लिए उपयोगी रहेगी.
1. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (International Court of Justice) कहाँ स्थित है?
Answer is A)
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय हेग (नीदरलैंड) में है, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) को संयुक्त राष्ट्र के चार्टर द्वारा जून 1945 में स्थापित किया गया था और इसने अप्रैल 1946 में काम करना शुरू किया था.
2. क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाईल (QRSAM) को किसने विकसित किया है?
Answer is B)
Quick Reaction Surface to Air Missile (QRSAM)का निर्माण डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने भारतीय सेना के लिए किया है।
3. तिनसुकिया नमक स्थान जहाँ आयल इंडिया लिमिटेड ने प्राकृतिक गैस की खोज की है, भारत के किस राज्य में स्थित है?
Answer is C)
आयल इंडिया लिमिटेड ने असम में प्राकृतिक गैस की खोज की है.
4. मोंट्रिक्स रिकॉर्ड किससे सम्बन्धित है?
Answer is B)
मानवजनित गतिविधियों के तहत खतरे में जलीय स्थान का रिकॉर्ड मोंट्रिक्स रिकॉर्ड रजिस्टर में रखा जाता है.
5. ओजोन गैस की परत की मोटाई नापने की इकाई है?
Answer is A)
ओजोन गैस की परत की मोटाई नापने की इकाई डोबसन है.
6. जैवविविधता का अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय कहाँ स्थित है?
Answer is C)
जैवविविधता का अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय रोम में स्थित है.
7. सायबेरियन सारस भारत के किस नेशनल पार्क में आते हैं?
Answer is A)
सायबेरियन सारस भारत के राजस्थान राज्य में स्थित केवलादेव नेशनल पार्क में आते हैं
8. भारत का सर्वाधिक टाइगर रिजर्व वाला राज्य है?
Answer is C)
भारत का सर्वाधिक टाइगर रिजर्व वाला राज्य मध्य प्रदेश है.
9. निम्न में से किस शहर को टाइगर गेटवे ऑफ इंडिया कहा जाता है?
Answer is D)
नागपुर शहर को टाइगर गेटवे ऑफ इंडिया कहा जाता है.
10. क्लार्क बी बेविन पुरस्कार किससे सम्बन्धित है?
Answer is B)
क्लार्क बी बेविन पुरस्कार वन्यजीव सुरक्षा से संबंधित है। यह वन्यजीव सुरक्षा के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है.
MP Board Exam फीस छूट सम्बन्धी आदेश जारी, Sambal Yojana, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परीक्षार्थियों सहित विभिन्न श्रेणी के नियमित छात्रों को मिलेगी परीक्षा फीस में छूट
विभाग का नाम - माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE) मध्यप्रदेश, भोपाल
आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक/ 1885/परीक्षा समन्वय/ 2020 भोपाल दिनांक 24/11/2020
विषय - शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन-पत्र भरना एवं शुल्क में रियायत संबंधी।
MP Board Exam Fee Concession Order
विवरण – माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा Board Exam 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन में परीक्षा शुल्क में छूट के सम्बन्ध में आदेश जारी किया है, MP Board द्वारा दिनांक 24/11/2020 को जारी आदेश के अनुसार इस वर्ष बोर्ड परीक्षा शुल्क में Sambal Yojana के अंतर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों, मध्यप्रदेश के निवासी अनुसूचित जाति के परीक्षार्थियों (यदि परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय रु. 1.00 लाख से अधिक नहीं है), मध्यप्रदेश के निवासी अनुसूचित जनजाति के परीक्षार्थियों (यदि परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय रु. 1.08 लाख से अधिक नहीं है), नेत्रहीन, मूक-बधिर, स्पास्टिक सेरेब्रल पालसी (मानसिक रूप से विकलांग) से पीड़ित परीक्षार्थियों, तथा कुष्ठ रोगियों के आश्रित बच्चों को सम्पूर्ण परीक्षा शुल्क से छूट प्रदान की गई है. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परीक्षार्थियों को केवल प्रथम अवसर के लिए सम्पूर्ण परीक्षा शुल्क छूट दी गई है.
शुल्क छूट संबंधी प्रमाण पत्र संबंधित संस्था प्राचार्य को सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा एवं आवश्यकता पड़ने पर संबंधित विभाग संस्था में जाकर प्रमाण-पत्रों की जांच कर सकेगा। शुल्क प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया विगत वर्षों अनुसार रहेगी।
Exam Fee Concession के सम्बन्ध में MPBSE द्वारा जारी आदेश
MP Education – ‘नागरिक कर्तव्य पालन अभियान, 2020-21’ प्रदेश के समस्त विद्यालयों, शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों व शासकीय कार्यालयों में होंगे आयोजन, इस अभियान की शुरुआत 26 नवम्बर 2020 से होगी. 26 नवम्बर 2020 को प्रातः 11 बजे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जाएगा.
विभाग का नाम – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्य प्रदेश.
आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक / पा.पु./2020/1666 भोपाल दिनांक 17/11/2020 विषय - नागरिक कर्तव्य पालन अभियान, 2020-21
विवरण - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्य प्रदेश द्वारा जारी आदेश अनुसार भारतीय संविधान में निहित संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने की दृष्टि से स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग भारत सर्कार द्वारा ‘नागरिक कर्तव्य पालन अभियान, 2020-21’ प्रारंभ किया गया है. इस अभियान को प्रभावी व परिणाम मूलक बनाने के लिए प्रदेश के समस्त विद्यालयों, शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों व शासकीय कार्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.
RSK द्वारा निर्देश के साथ नागरिक कर्तव्य पालन अभियान, 2020-21 गतिविधि केलेंडर भी जारी किया गया है, जिसमें 26 नवम्बर, 2020 से माह अप्रैल 2021 तक के लिए निम्न गतिविधियाँ दी गई है –
1. शपथ लेना – 26 नवम्बर, 2020 2. प्रस्तावना वाचन – नवम्बर, 2020 से मार्च 2021 3. संविधान दिवस - नवम्बर, 2020 से मार्च 2021 4. साहित्यिक उत्सव – जनवरी से मार्च 2021 5. बनावटी संसद (ऑनलाइन) – दिसम्बर 2020 6. नागरिकों के दायित्व - नवम्बर, 2020 से अप्रैल 2021 7. डॉ. अम्बेडकर जयंती का आयोजन – 14 अप्रैल 2021 8. विषय विशेषज्ञों का आमंत्रण - नवम्बर, 2020 से अप्रैल 2021
नागरिक कर्तव्य पालन अभियान, 2020-21 के सम्बन्ध में निर्देश तथा गतिविधि केलेंडर
Revision Test New Instructions - शिक्षक विहीन अथवा एकल शिक्षकीय शालाओं में रिवीजन टेस्ट आयोजन के सम्बन्ध में DPI द्वारा दिशा निर्देश जारी
MP Education - Revision Test for Class 9th to 12th
विभाग का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय(DPI), मध्यप्रदेश
आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक / समग्र / 105 / 2020 / 2672 | 3027 भोपाल दिनांक 17/11/2020
विषय- शासकीय शालाओं के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों का रिवीजन टेस्ट के मूल्यांकन के संबंध में ।
DPI द्वारा प्रदेश कि शासकीय शालाओं में कक्षा 9 वी से 12 वी के विद्यार्थियों के रिवीजन टेस्ट के सम्बन्ध में आदेश क्र./समग्र/105/ 2020/ 2672 भोपाल दिनांक 12/11/2020 द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए थे. शिक्षक विहीन अथवा एकल शिक्षकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं में रिवीजन टेस्ट के सम्बन्ध में दिनांक 17/11/2020 को जारी निर्देश इस प्रकार है -
दिनांक 20 नवंबर 2020 से प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में रिवीजन टेस्ट आयोजित किये जायेंगे। इस संबंध में संदर्भित पत्र द्वारा विस्तृत निर्देश एवं समय- सारणी जारी की गई है कतिपय विद्यालयों द्वारा यह प्रतिवेदित किया गया है कि शिक्षक विहीन अथवा एकल शिक्षकीय हाईस्कूल अथवा हायर सेकेण्डरी स्कूलों में टेस्ट एवं मूल्यांकन की प्रक्रिया किस तरह संपादित की जाए।
शिक्षक विहीन अथवा एकल शिक्षकीय शालाओं में रिवीजन टेस्ट के सम्बन्ध में निर्देश
इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षकीय विद्यालयों के लिए सामान्यत ग्राम की प्राथमिक अधवा माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों द्वारा रिवीजन टेस्ट लेने की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी. इसके बाद भी अनुपलब्धता की स्थिति से संकुल द्वारा व्यवस्था की जाएगी। ऐसे विद्यालय जहाँ संबंधित विषयों के शिक्षक उपलब्ध नहीं है, उन विद्यालयों के विद्यर्थियों की उत्तर-पुस्तिका संकुल स्तर पर भेजी जाएगी तथा संकुल प्राचार्य विषय शिक्षकों से उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करवायेंगे। यदि सकुल में भी किसी विषय विशेष के शिक्षक उपलब्ध नहीं हों तो विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अथवा जिला शिक्षा अधिकारी मूल्यांकन हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सभी विद्यालयों के समस्त विद्यार्थी रिवीजन टेस्ट में सम्मिलित हो यह सुनिश्चित करते हुए मूल्यांकन की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करेगे।
MP Board 12th Reduced Syllabus 2020-21 – mpbse द्वारा वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2020-21 के लिए Reduced Syllabus जारी किया.
विभाग का नाम – माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE), मध्य प्रदेश
MP Board द्वारा सत्र 2020-21 की वार्षिक Board Exam के लिए Reduced Syllabus (कम किया गया पाठ्यक्रम) जारी कर दिया गया है, MP Board द्वारा कक्षा 12 वी के विषयों के अंतर्गत पाठ्यक्रम का जो भाग इस वर्ष के परीक्षा के लिए कम किया गया है वह अपलोड किया गया है.
MPBSE द्वारा अभी High School Exam 10th एवं Higher Secondray Exam 12th का Reduced Syllabus जारी किया गया है, कक्षा 9 वी और कक्षा 11 वी का कम किया गया पाठ्यक्रम शीघ्र जारी किए जाने की सम्भावना है.
MP Board द्वारा Reduced किया गया Syllabus आगे दिया जा रहा है, यदि आप इसे pdf के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्रदर्शित pdf के कार्नर पर बने एरो के चिन्ह पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही pdf के नीचे अलग से डाउनलोड लिंक भी दी गई है.
MP Board Revised Syllabus
MP Board Higher Secondary Revised Syllabus
MP Board Class 12th Revised Syllabus
MPBSE द्वारा कक्षा 12 के लिए कम किया गया पाठ्यक्रम इस प्रकार है -
विभाग का नाम – लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्य प्रदेश
आदेश क्रमांक व दिनांक - आदेश क्रमांक क्रमांक/समग्र/105/2020/2672 भोपाल, दिनांक 12.11.2020
विषय - शासकीय शालाओं के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों का रिवीजन टेस्ट।
विवरण – DPI द्वारा जारी इस आर्डर में प्रदेश के शासकीय विद्यालयों के कक्षा 9 वी से 12 वी के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 20 नवम्बर से 28 नवम्बर 2020 तक आयोजित होने वाले RevisionTest 2020-21 के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिए गए हैं, इस वर्ष COVID-19 संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में शालाओं में नियमित कक्षाओं का सञ्चालन नहीं हो सका है. अध्ययन की निरंतरता बनाए रखने के लिए विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों DigiLEP, दूरदर्शन मध्य प्रदेश पर शैक्षिक प्रसार, हमारा घर हमारा विद्यालय, ऑनलाइन कक्षाएँ आदि का प्रयोग किया गया. इस अध्ययन के लिए विभाग द्वारा रिवीजन टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इस आर्डर का संक्षेप विवरण –
RevisionTest 2020-21 के सम्बन्ध में दिशा निर्देश
RevisionTest 2020-21 का Time Table
DPI द्वारा कक्षा 9 वी से 12 वी के रिवीजन टेस्ट के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले प्रश्न पत्रों की सूची
कक्षा 9 वी से 12 वी के शाला स्तर पर तैयार किए जाने वाले प्रश्न पत्र
रिवीजन टेस्ट के लिए विषयवार पाठ्यक्रम
रिवीजन टेस्ट के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी आदेश (आदेश pdf में डाउनलोड के लिए लिंक नीचे दी गई है)
Gyan Deep Info Quiz श्रंखला की 6th क्विज - Gyan Deep Info द्वारा
General Knowledge, Current Affairs, विविध जानकारियों के लिए Gyan Deep Info Quiz श्रंखला प्रारंभ की गई है, क्विज श्रंखला की 6 टी क्विज
1. भारतवंशी वैवेल रामकलावन को किस देश का राष्ट्रप्रति चुना गया है?
Answer is A)
भारतवंशी वैवेल रामकलावन हिंद महासागर के द्वीपीय देश सेशेल्स के राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
2. किस अंतरिक्ष संगठन ने चंद्रमा की सूरज की किरणें पड़ने वाली सतह पर पानी कि खोज की है?
Answer is B)
अमेरिकी अंतरिक्ष संगठन नासा ने चंद्रमा की सूरज की किरणें पड़ने वाली सतह पर पानी की खोज की है.
3. कौन सा राज्य सब्जियों के लिए आधार मूल्य/ न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
Answer is D)
केरल 16 कृषि वस्तुओं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) / आधार मूल्य तय करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.
4. किस राज्य ने अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए के लिए 'सुमंगल पोर्टल' लांच किया है?
Answer is C)
ओडिशा राज्य द्वारा अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए SUMANGAL नाम का पोर्टल लॉन्च किया गया है।
5. 31 अक्तूबर 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केवड़िया से किस शहर के बीच पहली सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन किया?
Answer is B)
31 अक्तूबर 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केवड़िया से अहमदाबाद के बीच पहली सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन किया.
6. कुछ समय पूर्व किस बंदरगाह पर 'डायरेक्ट पोर्ट एंट्री' (DPI) की सुविधा प्रारंभ की गई है?
Answer is A)
27 अक्तूबर 2020 को वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह पर ‘डायरेक्ट पोर्ट एंट्री सुविधा’का उद्घाटन केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने किया.
7. IPL मैचों में 200 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी कौन है?
Answer is D)
महेन्द्र सिंह धोनी IPL मैचों में 200 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
8. सिंचाई के लिए दिन के समय की बिजली आपूर्ति सुनिश्तुचित करने हेतु 'किसान सूर्योदय योजना' किस राज्य द्वारा शुरू की गई है?
Answer is D)
सिंचाई के लिए दिन के समय की बिजली आपूर्ति सुनिश्तुचित करने हेतु 'किसान सूर्योदय योजना' गुजरात द्वारा शुरू की गई है.
9. सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए किस शहर में 'प्लास्टिक प्रीमियर लीग' (Plastic Premier League) का आयोजन किया?
Answer is C)
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए 'प्लास्टिक प्रीमियर लीग' का आयोजन का आयोजन करने वाला शहर इंदौर है..
10. निम्न में से किसे 'सतपुड़ा की रानी' के नाम से जाना जाता है?
Answer is A)
होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी को 'सतपुड़ा की रानी' के नाम से जाना जाता है.