Gyan Deep Info विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास है

Admit Card MP Open School Board Exam : एम.पी. ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

Admit Card MP Open School Board Exam 

Admit Card MP Open School Board Exam – एम.पी. ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

एम.पी. ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

MP Open Board द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के प्रवेश पत्र ओपन बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं, विद्यार्थी अपना रोल नम्बर / आवेदन क्रमांक दर्ज कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

Admit Card RJN/ALC Exam May-June 2024

Admit Card ITI Yojna Exam May-June 2024

Admit Card Class 5th & 8th Exam May-June 2024

Admit Card Open School Exam May-June 2024

माह मई-जून 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के प्रवेश पत्र डाउनलोड की लीं आगे दी जा रही है, जिससे आप अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते

Class 10th & 12th Ruk Jana Nahi Exam Admit Card – कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी रुक जाना नहीं योजना परीक्षा मई-जून 2024 के प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
Class 10th & 12th Open School Exam Admit Card – कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी ओपन स्कूल परीक्षा मई-जून 2024 के प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
Class 5th & 8th Private Exam Admit Card – कक्षा 5वी एवं कक्षा 8वी स्वाध्यायी परीक्षा माह मई-जून 2024 के प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.
ITI Yojna Exam Admit Card – ओपन स्कूल बोर्ड की ITI योजना कक्षा 12वी परीक्षा माह मई-जून 2024 के प्रवेश पत्र यहाँ से डाउनलोड कीजिए.

Gyan Deep Info

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Tribal Department MP : जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश  

MP Board (MPBSE)  : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश 

Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश. 

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Super 100 Examination 2024 - सुपर-100 योजना 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, आवेदन की पूरी जानकारी व लिंक यहाँ देखिये

Super 100 Examination Form-2024 : Last Date 17/06/2024

Super 100 Examination Form, Super 100 Examination 2024 - सुपर-100 योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, आवेदन की पूरी जानकारी व लिंक यहाँ देखिये

सुपर-100 योजना 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, आवेदन की पूरी जानकारी व लिंक यहाँ देखिये

Super 100 Yojana वर्ष 2024 : सुपर 100 योजना अंतर्गत वर्ष 2024 के लिए आवेदन एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी.

SUPER-100 Yojana Kya Hai?

सुपर-100 योजना मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले तथा MP Board से कक्षा 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए है. मध्यप्रदेश शासन की यह योजना शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को Engineering  / Medical / CA पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराती है.

सुपर-100 योजना के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को निःशुल्क भोजन और आवास की सुविधा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग करे जाती है. Super 100 Yojana में विद्यार्थियों को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. भोपाल या शासकीय मल्हाराश्रम उ.मा.वि. इंदौर में प्रवेश देकर कक्षा 11 वी एवं 12 वी में निःशुल्क अध्ययन तथा छात्रावास की सुविधा दी जाती है.

सुपर -100 योजना हेतु निर्धारित स्कूल

1. शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. भोपाल

2. शासकीय मल्हाराश्रम उ.मा.वि. इंदौर

सुपर 100 योजना अंतर्गत किन परीक्षाओं हेतु कोचिंग की सुविधा दी जाती है?

सुपर-100 योजना अंतर्गत निम्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग की सुविधा दी जाती है –

Super 100 Examination
विषय समूह प्रतियोगी परीक्षा का नाम
Maths (गणित) IIT-JEE
Biology (जीव विज्ञान)NEET
Commerce (कामर्स) CA
  • Maths विषय समूह हेतु चयनित विध्यार्थियों के लिए  IIT-JEE की कोचिंग दी जाती है.

  • Biology विषय समूह हेतु चयनित विध्यार्थियों के लिए -  NEET की कोचिंग दी जाती है.

  • Commerce विषय समूह हेतु चयनित विध्यार्थियों के लिए  CA की कोचिंग दी जाती है.

Super 100 Yojana 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन समय सारणी

Online Application for Super 100 Examination Form 2024

सुपर 100 योजना परीक्षा 2024 ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि – 20/03/2024

सुपर 100 योजना परीक्षा 2024 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 17/06/2024

सुपर 100 योजना परीक्षा 2024 परीक्षा तिथि – ---- एवं --- जून 2024

सुपर 100 योजना परीक्षा फॉर्म शुल्क – वर्ष 2023 में परीक्षा शुल्क 100/- तथा पोर्टल शुल्क 30/- रूपये निर्धारित था, इस वर्ष के लिए अभी जानकारी उपलब्ध नहीं.

सुपर 100 योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन -  सुपर 100 योजना परीक्षा 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन MPSOS MPONLINE पोर्टल के माध्यम से भरे जा सकते हैं.

सुर 100 योजना परीक्षा हेतु पात्रता - सुपर 100 आवेदन फॉर्म मे केवल MPBSE के 10वीं कक्षा में "अध्यनरत " वाले छात्र/छात्रा पात्र होगे (केवल शासकीय विद्यालयों के नियमित विद्यार्थी)

आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी / दस्तावेज – सुपर 100 परीक्षा के लिए आवेदन भरने के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है, केवल कक्षा 10वी बोर्ड परीक्षा के रोल नम्बर से सुपर 100 परीक्षा के लिए फॉर्म भरा जा सकता है. फॉर्म भरते समय कक्षा 10वी रोल नम्बर से आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसमें विद्यार्थी की सामान्य जानकारी बोर्ड डाटा से शो होगी. विद्यार्थी को केटेगरी, जेंडर, मध्यप्रदेश मूल निवासी (हाँ/नहीं), BPL कार्ड (हाँ/नहीं) तथा दिव्यांगटा सम्बन्धी जानकारी दर्ज करना है.

इसके अतिरिक्त परीक्षा सम्बन्धी विवरण में Subject Stream, Competitive Exam(With Preference) और Preference of school चयन करना होगा.

संपर्क विवरण में मोबाइल नम्बर और ईमेल आई डी दर्ज करना होगा.

Online Application Link for Super 100 Examination Form 2024

👉👉सुपर 100 योजना परीक्षा 2024 के लिए यहाँ से ऑनलाइन आवेदन कीजिए.

Super 100 Exam Syllabus and Question Paper Details - सुपर 100 परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं प्रश्न पत्र की जानकारी यहाँ देखिये

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

RSK MP Class 5th – 8th Re-Exam June 2024 Time Table : द्वारा कक्षा 5 वी एवं कक्षा 8 वी पुनः परीक्षा June 2024 का टाइम टेबल यहाँ देखिये

RSK MP Class 5th – 8th Re-Exam Time Table : कक्षा 5 वी एवं कक्षा 8 वी पुनः परीक्षा का टाइम टेबल

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश (RSK MP)

आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश क्र. / रा.शि.के. / मूल्यांकन / पुनः परीक्षा/ 2023-24/2032 भोपाल, दिनांक 03/05/2024

आदेश का विषय - वार्षिक मूल्यांकन (पुनः परीक्षा) कक्षा 5 व 8 सत्र 2023-24 महत्वपूर्ण निर्देश एवं समय सारणी के संबंध में

आदेश का विवरण - राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश (RSK MP) द्वारा आदेश द्वारा निर्देश तथा पुनः परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया. कक्षा 5 एवं 8 की पुनः परीक्षा सत्र 2023-24, दिनांक 03-08 जून 2024 के मध्य संलग्न समय-सारणी अनुसार आयोजित की जाना है। पुनः परीक्षा आयोजन की समस्त प्रक्रियाएं मुख्य परीक्षा के अनुरूप ही रहेंगी।

पुनः परीक्षा के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केंद्र निर्देश एवं कक्षा 5 वी / 8 वी पुनः परीक्षा टाइम टेबल 

RSK द्वारा दिनांक 03/05/2024 को जारी आदेश अनुसार कक्षा 5 वी - 8 वी पुनः परीक्षा के टाइम टेबल, टाइम टेबल डाउनलोड की लिंक  इस पीडीएफ के नीचे दी गई है)

Gyan Deep Info

Class 5th - 8th टाइम टेबल देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Tribal Department MP : जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश  

MP Board (MPBSE)  : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश 

Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश. 

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

MP Board 10th-12th Supplementary Exam Time Table 2024 : MP Board कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी पूरक परीक्षा 2024 टाइम टेबल यहाँ देखिये

MP Board 10th-12th Supplementary Exam  Time Table 2024

MP Board  High School / Higher Secondary Supplementary Exam Time table

MP Board कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी पूरक परीक्षा 2024 टाइम टेबल

MP Board  High School / Higher Secondary Supplementary Exam Time table

पूरक टाइम टेबल - माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी की पूरक परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. mpbse द्वारा दिनांक 01/05/2024 को जारीआदेश अनुसार कक्षा 10वी एवं 12 वी पूरक परीक्षा टाइम टेबल

Class 12th - MPBSE द्वारा जारी संशोधित टाइम टेबल के अनुसार हायर सेकेण्डरी के सभी विषयों की पूरक परीक्षा सोमवार दिनांक 08 जून 2024 को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित होगी.

Class 10th – कक्षा 10 वी (हाई स्कूल) की पूरक परीक्षा दिनांक 10 जून 2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 20 जून 2024 तक चलेगी, हाई स्कूल परीक्षा का समय भी प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक रहेगा.

कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी पूरक परीक्षा हेतु आवेदन – MPBOARD कक्षा 10 वी एवं 12 वी पूरक परीक्षा हेतु mpbse mponline पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकते हैं. पूरक परीक्षा आवेदन सम्बन्धी अधिक जानकारी आप यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं.

MP Board 10th-12th Supplementary Exam  Time Table 2024

(कक्षा 10 वी / 12 वी पूरक परीक्षा टाइम टेबल पीडीएफ में डाउनलोड की लिंक इस पीडीएफ के नीचे दी गई है)

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Tribal Department MP : जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश  

MP Board (MPBSE)  : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश 

Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश. 

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Pre. Agriculture Test (PAT) - प्री. एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) – 2024 ऑनलाइन आवेदन की जानकारी.

प्री. एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) Rule Book

प्री. एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) – 2024

SEB MP द्वारा peb mponline website के माध्यम से प्री. एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) - 2024 के आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं, PAT 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25/04/2024 से प्रारंभ हो रहे है, आवेदन की अंतिम तिथि 09/05/2024 है.

प्री. एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) – 2024 से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी

परीक्षा का नाम - प्री. एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) – 2024

परीक्षा का प्रकार – प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam)

परीक्षा बोर्ड – कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, मध्यप्रदेश.

आवेदन पत्र भरने अवधि – दिनांक 25 April, 2024 से 09 May, 2024 तक

आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि - 25 April, 2024 से 14 May, 2024 तक

परीक्षा दिनाँक एवं दिन - 08 & 09 June 2024 

ऑनलाइन परीक्षा पद्धति समय सारणी
परीक्षा की पाली (प्रथम)

  • अभ्यर्थियों के लिये रिपोर्टिंग समय - प्रातः 7:00 से 08:00 बजे तक
  • महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय - प्रातः 08:50 से 09:00 बजे तक (10 मिनिट)
  • उत्तर अंकित का समय - प्रातः 09:00 से 12:00 बजे तक (03 घंटे)

परीक्षा की पाली (द्वितीय)

अभ्यर्थियों के लिये रिपोर्टिंग समय - दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक
  • महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय - दोपहर 01:50 से 02:00 बजे राक (10 मिनिट)
  • उत्तर अंकित का समय - दोपहर 02:00 से 05:00 बजे तक (03 घंटे)

परीक्षा शहर - भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सतना, सागर, रतलाम, नीमच

परीक्षा आवेदन हेतु वेबसाइट - वेबसाइट www.seb.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र भरा जा सकता है

परीक्षा शुल्क

  • अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए - रु. 500/
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग  /निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए (केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए) - रु.250/
  • ऑनलाइन आवेदन कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एम. पी. ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क - रु.60/
  • अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटिजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क रु.20/

प्री. एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) – 2024 Rule Book (नियम पुस्तिका)

Download PAT Rule Book 2024 in PDF.

संशोधित रूल बुक यहाँ देखिये

Gyandeepinfo.in पर ये भी देखिये -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

MP Board Supplementary Exam Date - MP Board कक्षा 10वी एवं 12वी पूरक परीक्षा 2024 निर्देश यहाँ देखिये

MP Board Supplementary Exam Date

MP Board Supplementary Exam Date

MP Board  कक्षा 10वी एवं 12वी पूरक परीक्षा 2024 निर्देश यहाँ देखिये

विभाग / कार्यालय का नाम – माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश (mpbse)

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक /3425/प.स./2024 भोपाल दिनांक 26/04/2024

आदेश का विषय - वर्ष 2024 की हायर सेकण्डरी / हाईस्कूल पूरक परीक्षा के आयोजन के संबंध में।

01 मई 2024 से 20 मई 2024 तक होंगे ऑनलाइन आवेदन –

  • पूरक परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि – 01 मई 2024

  • पूरक परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 20 मई 2024

वर्ष 2024 की हायर सेकण्डरी एवं हाईस्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र दिनांक 01 मई 2024 से हायरसेकण्डरी परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व एवं हाईस्कूल परीक्षा हेतु विषयवार परीक्षा प्रारंभ दिनांक के एक दिन पूर्व तक भरे जा सकेंगे।

मण्डल द्वारा इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में बेस्ट फाईव योजना के अन्तर्गत परीक्षा परिणाम की घोषित किया गया है, बेस्ट फाइव पद्धति के तहत् यदि छात्र एक विषय में अनुत्तीर्ण होता है और उसका परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण घोषित किया गया है, ऐसी स्थिति में यदि छात्र अनुत्तीर्ण विषय की पूरक परीक्षा देना चाहे, तो उसी सत्र की पूरक परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा। ऐसे छात्र दिनांक 01 मई 2024 से 20 मई 2024 तक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन भर सकेंगे। पुर्नगणना के फलस्वरूप परीक्षा परिणाम परिवर्तन होने पर इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले छात्र परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व अर्थात दिनांक 07.06.2024 तक परीक्षा आवेदन भर सकेंगे।

आदेश में पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र केवल ऑनलाईन भरने हेतु निम्न प्रक्रिया, पूरक परीक्षा शुल्क, पूरक परीक्षा टाइम टेबल व प्रवेश पत्र के सम्बन्ध में जानकारी दी गई है.

पूरक परीक्षा के सम्बन्ध में माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश (mpbse) का आदेश

Download Order in PDF

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Tribal Department MP : जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश  

MP Board (MPBSE)  : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश 

Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश. 

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं उपयोग कर सकेंगे ICT Lab के Computers, आईसीटी लैब का संचालन निर्देश यहाँ देखिये.

MP Education - गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं उपयोग कर सकेंगे ICT Lab के Computers, आईसीटी लैब का संचालन निर्देश यहाँ देखिये.

ICT LAB DPI Instructions MP Education Gyan Deep

Computers of ICT Lab will not be able to be used for non-academic work, see the operating instructions of ICT Lab here.

विभाग / कार्यालय का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश, गौतम नगर भोपाल-462023

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक / आईसीटी मॉनिटरिंग / 2024-25 / 88, भोपाल, दिनांक 15-04-2024

ICT लैब संचालन निर्देश - 1

विषय - विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्थापित आईसीटी लैब का संचालन।

आदेश का विवरण - लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने पत्र द्वारा प्रदेश के ICT@School अंतर्गत स्कूलों में स्थापित ICT Lab के सञ्चालन के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये. निर्देश में ICT Lab के अंतर्गत स्थापित कंप्यूटरों eअन्य सामग्री के गैर शैक्षणिक कार्यों में उपयोग पर रोक लगे गई है. 

साथ ही ICT Lab उपकरणों की सुरक्षा, उपकरणों का रखरखाव, ICT Lab की जिम्मेदारी, ICT Lab का उपयोग, विषय से सम्बन्धित प्रोजेक्ट तैयार करने में ICT Lab का उपयोग, विद्यालय में इन्टरनेट कनेक्शन, उपकरण ख़राब होने की स्थित में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया, ICT Lab में संचालित गतिविधियों की रिपोर्टिंग और जिला स्तर पर मानिटरिंग से सम्बन्धित निर्देश दिए गए हैं.  

आईसीटी लैब का संचालन के सम्बन्ध में DPI आर्डर 

Download DPI Order in PDF.

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Tribal Department MP : जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश. 

 GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश 

School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश  

MP Board (MPBSE)  : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश

 

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info की अपडेट E-Mail पर प्राप्त करने के लिए अपना Email दर्ज कर Subscribe पर क्लिक कीजिए

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Welcome





Gyan Deep Info पर आपका स्वागत है. “Welcome To Gyan Deep Info” DPI Orders - GAD MP Orders - MP Finance Orders - Health Department Orders - MP Education Department Orders - Tribal Department Orders.


This Blog is protected by DMCA.com

Recent Posts

Popular Posts

यह ब्लॉग खोजें

Copyright Gyan Deep Info. Blogger द्वारा संचालित.

Contact Us

नाम

ईमेल *

संदेश *

Subscribe Here

About us

ब्लॉग आर्काइव