आकांक्षा योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, पूरी जानकारी यहाँ देखिये
Online application for Akanksha Scheme started, see complete information here
विभाग / कार्यालय का नाम - कार्यालय आयुक्त, जनजातीय कार्य मध्यप्रदेश
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्र./शि.शा./आकांक्षा/2024/ 4562 भोपाल दिनांक 13/03/2024
समस्त सहायक आयुक्त/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश।
आदेश का विषय - वर्ष 2024-25 हेतु आकांक्षा योजना अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने के संबंध में।
आकांक्षा योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 हेतु JEE, NEET एवं CLAT की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु वर्तमान सत्र में कक्षा 10वीं में अध्यनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन लिये जाने हेतु निम्नानुसार निर्देश जारी किये जाते है -
1. आकांक्षा योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में कुल 400 विद्यार्थियों का चयन कर JEE की कोचिंग भोपाल जिला मुख्यालय में, कुल 200 विद्यार्थियों का चयन कर NEET की कोचिंग इंदौर जिला मुख्यालय में एवं कुल 200 विद्यार्थियों का चयन कर CLAT की कोचिंग जबलपुर जिला मुख्यालय में प्रदान की जायेगी।
2. चयनित विद्यार्थियों को उक्त संभाग मुख्यालय पर आवासीय सुविधा, पुस्तकें एवं स्टेशनरी, टेबलेट एवं अध्ययन हेतु इंटरनेट, डाटाप्लान की सुविधा निशुल्क प्रदान की जायेगी।
3. इस योजना में वर्ष 2024-25 में कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने वाले अर्थात वर्तमान में कक्षा 10वीं में अध्यनरत जनजाति वर्ग के विद्यार्थी आवेदन हेतु पात्र होंगे।
4. चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 11-12वीं में विद्यालय में प्रवेश के साथ JEE, NEET एवं CLAT की प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु दो वर्ष की नि:शुल्क कोचिंग प्रदाय की जायेगी।
5. आकांक्षा योजना हेतु पात्रता (Eligibility for Akanksha Yojana) -
1) मध्यप्रदेश का मूल निवासी एवं जनजाति वर्ग का सदस्य होना अनिवार्य है।
2) आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय रूपयें 6.00 लाख से अधिक न हो।
3) विद्यार्थी ने 60 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की हो।
6. कोचिंग संस्था द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्तांको की मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों का कोचिंग के लिये चयन किया जायेगा।
7. योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुयें इस वर्ष कक्षा 10वीं में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक विद्यार्थियों से एमपीटास पोर्टल https://www.tribal.mp.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कराया जाये।
8. ऑनलाईन आवेदन दिनांक 07/03/2024 से प्रारंभ होकर आवेदन करने की अंतिम तिथी 15/04/2024 है।
ऑनलाइन आवेदन लिंक - Aakanksha Yojana 2024-25 हेतु ऑनलाइन आवेदन की स्टेप बाय स्टेप जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
9. हाईस्कूल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विभागीय विशिष्ट आवासीय संस्थाओं के प्राचार्यों एवं सीनियर तथा उत्कृष्ट छात्रावासों के अधीक्षकों को भी योजना की जानकारी प्रदाय कर आवेदन करायें जाये।
10. जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों से आवेदन करायें जाने हेतु प्रत्येक आदिवासी विकासखण्ड से न्यूनतम 250 एवं प्रत्येक गैर-आदिवासी जिलों से न्यूनतम 250 विद्यार्थियों से आवेदन कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है।
उपरोक्तानुसार योजना में आवेदन प्राप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये एवं ऑनलाईन आवेदन के संबंध में किसी भी प्रकार समस्या हेतु विभागीय हेल्पडेस्क के टोलफ्री नंबर 1800-2333-951 पर संपर्क किया जा सकता है।
आकांक्षा योजना 2024-25 सम्बन्धी आदेश
Gyan Deep Info
Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश