विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र पुस्तक भवन, बी-विंग, अरेरा हिल्स, भोपाल-462011
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – पत्र क्र. / रा.शि.के. / निर्माण / वॉश / 2022/ 657 भोपाल, दिनांक 19/01/2022
प्रति - कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समस्त जिलें (म.प्र.)
आदेश का विषय - स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2021-22 के संबंध में।
आदेश का संदर्भ - शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन के पत्र क्रमांक No.F.27-18/2019-IS-9 Dated 10th January, 2022.
विवरण - उपरोक्त विषय के संदर्भ में जैसा कि विदित है कि विद्यालय में उपलब्ध जल स्वच्छता एवं साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार शिक्षा मंत्रालय भारत शासन द्वारा वर्ष 2016-17 से आयोजित किया जा रहा है। दिनांक 12 जनवरी 2022 को शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार का प्रमोचन किया गया है.
इस वर्ष कोविड-19 की संक्रमणकाल की स्थिति होने से पुरस्कार में कोविड-19 की रोकथाम के अनुकूल व्यवहारों को सम्मिलित करते हुए शालाओं हेतु संकेतक बनाये गये है, तथा उन्हें पुरस्कार की पात्रता में शामिल किया गया है। इस वर्ष यह पुरस्कार सभी शासकीय, निजी एवं अनुदान प्राप्त शालाएं तथा आश्रम शालाओं एवं छात्रावासों जिनका डाइस कोड है. उन्हें आवेदन करना अनिवार्य है।
शाला को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 में आवेदन हेतु मोबाइल एप (गूगल प्ले स्टोर Swachh Vidyalaya Puraskar 2021-22) पर एवं वेबसाइट https://swachhvidyalayapuraskar.com के माध्यम से आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया शिक्षा मंत्रालय भारत शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन में दी गई। माह जनवरी 2021 से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार द्वारा आवेदन किये जा सकते है। पुरस्कार हेतु प्रतिभागी शाला को ऑनलाइन सर्वे फॉमेट भरना होगा जिसमें 59 प्रश्नावली स्वच्छता के घटक एवं कोविड-19 रोकथाम हेतु अनुकूल व्यवहार के संकेतक प्रश्न है, जिन्हें सबमिट करने पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 में आवेदन किया जा सकेगा।
Online Application Details & Link
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी एवं लिंक के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
शाला में जल स्वच्छता एवं साफ-सफाई की उत्कृष्टता को मान्यता देने हेतु स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एक बेहतर टूल है गत वर्षों में सभी जिलों द्वारा पुरस्कार नामांकन में अधिकाधिक शालाओं द्वारा भाग लिया गया है, इस वर्ष स्वच्छता के साथ कोविड-19 रोकथाम हेतु अनुकूल व्यवहार के संकेतक भी शामिल होने से पुरस्कार की गरिमा और बढ़ गई है। अतः कृपया सभी जिलों से अपेक्षा है कि आपके जिले के अधिकाधिक शालाओं को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार हेतु अनिवार्यतः नामांकित करें तथा जिले स्तर पर सभी शालाओं से प्रतिभागी होने का मॉनिटरिंग करें।
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2021-22 के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र
Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश