Gyan Deep Info विभिन्न उपयोगी शासनादेश (Govt. Orders) उपलब्ध कराने का एक प्रयास है

Good News for MP Govt. employees : MP Govt. कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर - पदोन्नति की रणनीति निर्धारण के लिये मंत्री समूह गठित.

Good News for  MP Govt. employees

Good News for  MP Govt. employeesMP Govt. कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर - पदोन्नति की रणनीति  निर्धारण के लिये मंत्री समूह गठित
मध्य प्रदेश कर्मचारी समाचार
 
MP Govt. कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर - पदोन्नति की रणनीति  निर्धारण के लिये मंत्री समूह गठित.

Group of Ministers constituted to determine promotion strategy

विभाग / कार्यालय का नाम - सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश शासन मंत्रालय भोपाल.

आदेश क्रमांक तथा दिनांक - आदेश क्रमांक एफ ए 3-33/2021/एक(1) भोपाल दिनांक 13 सितम्बर 2021

आदेश का विवरण - मध्यप्रदेश शासन ने शासकीय सेवकों को उनके सेवाकाल में पात्रतानुसार पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराने के संबंध में भविष्य की रणनीति के निर्धारण के लिये मंत्री समूह का गठन किया है।

पांच सदस्यीय मंत्री समूह इस प्रकार है -

MP पदोन्नति पर रणनीति बनाने हेतु गठित मंत्री समूह
1. डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री,
गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग
2. श्री तुलसीराम सिलावट, मंत्री,
जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग
3. श्री विजय शाह, मंत्री,
वन विभाग
4. श्री अरविन्द भदौरिया, मंत्री,
सहकारिता, लोक सेवा प्रबन्धन विभाग
5. श्री इंदर सिंह परमार, मंत्री,
सामान्य प्रशासन विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार)

शासकीय सेवकों को उनके सेवाकाल में पात्रतानुसार पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराने के संबंध में भविष्य की रणनीति के निर्धारण के लिये गठित इस  मंत्री समूह के समन्वयक अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग होंगे.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश 

Download GAD MP Order in PDF.

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे NAS 2021 हेतु बच्चों की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट कराए जाने बावत- National Achievement Survey NAS 2021

National Achievement Survey NAS 2021.

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र,पुस्तक भवन, बी-विंग, अरेरा हिल्स, भोपाल 

आदेश क्रमांक तथा दिनांक - क्र./रा.शि.के./मूल्यांकन/ NAS/2021/24998

आदेश का विषय - राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे NAS 2021 हेतु बच्चों की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट कराए जाने बावत।

सन्दर्भ - 1. राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र क्र. 4276, दिनांक 11.08.2021

2. राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र क्र. 4381, दिनांक 17.08.2021

3. राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र क्र. 4980, दिनांक 13.09.2021

आदेश का विवरण - भारत शासन द्वारा प्रारंभिक शिक्षा में बच्चों के उपलब्धि स्तर का जायजा लेने हेतु कक्षा 3, 5 व 8 के बच्चों का 12 नवम्बर, 2021 को पूरे देश में एक साथ राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (NAS2021) एन.सी.ई. आर.टी. की गाइडलाइंस व टूल्स के अनुसार सेम्पल शालाओं में आयोजित होना प्रस्तावित है। उक्त परिप्रेक्ष्य में कक्षा-3,58 में अध्ययनरत बच्चों को क्रमश: हिन्दी, गणित, पर्यावरण अध्ययन विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय के लर्निंग आउटकम्स आधारित प्रश्नों का अभ्यास कराने हेतु अभ्यास प्रश्नबैंक एवं मॉक टेस्ट कक्षा-3,5,8 तैयार कराए गए हैं जो जिलों में प्राप्त हो गए हैं, शेष जिलों में पाठ्यपुस्तक निगम के संभागीय डिपो द्वारा अतिशीघ्र प्राप्त होंगे। सामग्री प्राप्त होते ही तत्काल विकासखण्ड बी.आर.सी के माध्यम से प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के संस्था प्रधान को अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कक्षा 3 व 5 की सामग्री प्राथमिक शालाओं को और कक्षा 8 की सामग्री माध्यमिक शालाओं को उपलब्ध कराई जावे।

प्रश्नों के अभ्यास के दौरान तीन मॉक टेस्ट निम्न गतिविधि कैलेण्डर अनुसार आयोजित किए जाएंगे। इसमें वास्तविक रूप से टेस्ट देने का अभ्यास भी हो सकेगा। प्रत्येक मॉक टेस्ट उपरांत शाला स्तर पर प्रश्नवार विश्लेषण कर त्रुटि वाले प्रश्नों को शिक्षक द्वारा बच्चों को समझाया जाएगा और इस प्रकार त्रुटि वाले प्रश्नों का अतिरिक्त अभ्यास कराया जावेगा

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे NAS 2021 हेतु बच्चों की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट कराए जाने बावत

आपकी सुविधा के लिए Gyan Deep Info की पोस्ट की लिंक 
Gyan Deep Info

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Regarding providing sets of textbooks for classes 1 to 8 / कक्षा 1 से 8तक की पाठ्यपुस्तकों के सेट्स उपलब्ध कराने बाबत्

कक्षा 1 से 8तक की पाठ्यपुस्तकों के सेट्स उपलब्ध कराने बाबत् ।

विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र,घुस्तक भवन, बी-विंग, अरेरा हिल्स, भोपाल

आदेश क्रमांक तथा दिनांक - क्रमांक / पा.पु/ समिति 2 1/4953 - 09/09/2021

आदेश का विषय - कक्षा 1 से 8तक की पाठ्यपुस्तकों के सेट्स उपलब्ध कराने बाबत् ।

सन्दर्भ - म.प्र.पाठ्यपुस्तक स्थायी समिति की बैठक दिनांक 18.8.2021 को आयोजित 

आदेश का विवरण - म.प्र.पाठ्यपुस्तक स्थायी समिति की बैठक दिनांक 18.8.2021 को आयोजित की गई। उक्त बैठक में लिए गए निर्णयानुसार समिति के अध्यक्ष व सभी सदस्यों को कक्षा 1 से 8 तक की हिन्दी माध्यम पाठ्यपुस्तकों के एक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। - एक सेट अविलम्ब समिति अध्यक्ष व समस्त सदस्यों के नाम, पते व मोबाइल नम्बर पत्र के साथ संलग्न कर भेजे जा रहे है ।

आपकी सुविधा के लिए Gyan Deep Info की सभी पोस्ट की लिंक एक साथ । 

Gyan Deep Info

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

MP Board Order - Marks of Quarterly, Half Yearly and Annual Examination will be uploaded on mponline

MP Board Order - Marks of Quarterly, Half Yearly and Annual Examination will be uploaded on mponline

MP Board Order - Marks of Quarterly, Half Yearly and Annual Examination will be uploaded on mponline

स्कूलों को अपलोड करना होगा, त्रैमासिक, अर्द्ध वार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा के अंक MP Board Order

विभाग / कार्यालय का नाम - माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE), मध्यप्रदेश, भोपाल

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक / 2136 / प.स. / 2021 भोपाल दिनांक 09/09 / 2021

(प्रति, समस्त प्राचार्य, मण्डल से मान्यता / संबद्धता प्राप्त शासकीय / अशासकीय संस्थाएँ, मध्यप्रदेश)

आदेश का विषय - शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के त्रैमासिक, छमाही, प्री-बोर्ड एवं मुख्य परीक्षा के अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टी करने के संबंध में।

आदेश का विवरण – समस्त प्राचार्य, मण्डल से मान्यता / संबद्धता 

प्राप्त शासकीय / अशासकीय संस्थाएँ, मध्यप्रदेश को संबोधित इस आदेश में माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE), मध्यप्रदेश, भोपाल निर्देश दिया गया अनुसार वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 9 वी से 12 वी के विद्यार्थियों के त्रैमासिक, अर्द्ध वार्षिक एवं वार्षिक / प्री-बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांक mponline के माध्यम से अपलोड करना होगा. 

MP Board द्वारा सत्र 2020-21 कोरोना संक्रमण की परिस्थिति के कारण परीक्षा नहीं हो पाने की स्थिति में वार्षिक परीक्षा परिणाम तैयार करने में आई समस्याओं के मद्देनजर यह फैसला लिया है.

त्रैमासिक, अर्द्ध वार्षिक एवं वार्षिक / प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंक अपलोड करने सम्बन्धी MPBSE Order Date 09/09/2021

Download MPBSE Order in PDF.


WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Hartalika Teej Special Leave Order - हरतालिका तीज विशेष अवकाश आदेश यहाँ से डाउनलोड कीजिए

https://gyandeepinfo.blogspot.com/2019/08/hartalika-teej-special-leave-order.html

 Hartalika Teej Special Leave Order - हरतालिका तीज विशेष अवकाश आदेश

विभाग – सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश शासन.

आदेश क्रमांक व दिनांक - सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश शासन का आदेश क्रमांक 392 / 1413 / 1 (3) 81 भोपाल, दिनांक 28 अगस्त, 1981

विवरण – यह आदेश हरतालिका तृतीया के उपलक्ष में हिन्दू महिला कर्मचारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने के सम्बन्ध में है. आदेश के अनुसार ‘राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि शासकीय सेवाओं में कार्यरत हिन्दू महिला कर्मचारियों को जो हरतालिका का व्रत रखने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करती है उन्हें उस दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया जाए. यह आदेश वर्ष 1981 में 1 सितम्बर 1981 को हरतालिका तीज के बारे में जारी किया गया था.

आदेश के बिन्दू क्रमांक 2 के अनुसार यह आदेश आगामी वर्षों में भी लागु रहेगा.

  • Gyan Deep Info पर जो भी Order / Circular पोस्ट किया जा रहा है, उसे यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो शो होने वाली PDF के कार्नर पर बने एरो के चिन्ह पर क्लिक कीजिए, इसके अतिरिक्त पीडीएफ के नीचे Download Circular in PDF   की लिंक भी दी गई है.
देखिए आदेश -


Download Circular / Order in PDF

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

Tribal Department MP : जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश  

MP Board (MPBSE)  : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश 

Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश. 

राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश 

MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

National Means-Cum-Merit Scholarship Exam Date and Admit Card - राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) वर्ष 2020-21 की तिथि घोषित.

National Means-Cum-Merit Scholarship Exam Date

National Means-Cum-Merit Scholarship Exam Date

NMMS Exam कब है?

NMMSExam के प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें?

राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) वर्ष 2020-21 की तिथि घोषित.

विभाग / कार्यालय का नाम – माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE), मध्यप्रदेश, भोपाल.

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक/2124/प.स./2021 भोपाल दिनांक 07/09/2021

आदेश का विषय – NMMS परीक्षा 2020-21 के सम्बन्ध में.

सन्दर्भ – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), भोपाल का पत्र क्रमांक/1489/रा.शि.के./NMMS/2021 दिनांक 31/08/2021

आदेश का विवरण – माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश द्वारा राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2020-21 की परीक्षा तिथि तथा NMMS परीक्षा समय सारणी जारी की गई है. MPBSE आदेश के अनुसार NMMS EXAM राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2020-21 रविवार 26/09/2021 को आयोजित की जाएगी. कोरोना संक्रमण के कारण राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2020-21 कोरोना वायरस संक्रमण के कारन उत्पन्न परिस्थितयों के कारण आयोजित नहीं की जा सकी थी.

NMMS Admit Card – रविवार 26 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाली National Means-Cum-Merit Scholarship Exam 2020-21 के प्रवेश पत्र दिनांक 16/09/2021 से mponline.gov.in पर उपलब्ध होंगे. प्रवेश पत्र उपलब्ध होने पर Gyan Deep Info द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की लिंक share की जाएगी.

NMMS Admit Card Link उपलब्ध होने पर पोस्ट अपडेट कर जानकारी दी जाएगी. NMMS Admit Card की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

NMMS Exam Time Table

परीक्षा का नाम - राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा

परीक्षा दिनांक एवं दिन - 26/09/2021 (रविवार)

प्रश्नपत्र एवं समय

1. मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) – प्रातः 10:45 बजे से 12:30 बजे तक.

2. शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT) – दोपहर 12:30 बजे से 02:15 बजे तक.

NMMS परीक्षा 2020-21 के सम्बन्ध में MPBSE द्वारा जारी आदेश

Download MPBSE Order in PDF.

Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Class 10th के Students NAS Practice Test के सम्बन्ध में DPI Order

Class 10th के Students National Achievement Survey Practice Test के सम्बन्ध में DPI Order

Class 10th के Students National Achievement Survey Practice Test के सम्बन्ध में DPI Order

विभाग / कार्यालय का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश

आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्र.RMSA / 2495 भोपाल दिनांक 07/09/2021

आदेश का विषय - राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (National Achievement Survey) 2021 के संचालन हेतु अभ्यास विषयक.

आदेश का विवरण – भारत सरकार द्वारा प्रति तीन वर्ष में कक्षा 3, 5, 8 एवं कक्षा 10 वी के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (National Achievement Survey)  करवाया जाता है.शासकीय एवं शासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के सीखने के उपलब्धि स्तर के आंकलन हेतु आयोजित होने वाले National Achievement Survey का आयोजन इस वर्ष 12 नवम्बर 2021 को होना निर्धारित है.

लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश द्वारा National Achievement Survey से पूर्व विद्यार्थियों के लिए प्रेक्टिस टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. प्रथम प्रेक्टिस टेस्ट इसी माह 11 सितम्बर 2021 से होगा तथा दिवितीय और तृतीय प्रेक्टिस टेस्ट माह अक्तूबर 2021 में आयोजित किये जायेंगे.

DPI द्वारा NAS सर्वे 2021 से पूर्व होने वाले इन प्रेक्टिस टेस्ट के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये हैं.

National Achievement Survey प्रेक्टिस टेस्ट के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी आदेश दिनांक 07/09/2021

Download DPI Order in PDF

Gyan Deep Info

WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
Share:

Gyan Deep Info की अपडेट E-Mail पर प्राप्त करने के लिए अपना Email दर्ज कर Subscribe पर क्लिक कीजिए

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Welcome





Gyan Deep Info पर आपका स्वागत है. “Welcome To Gyan Deep Info” DPI Orders - GAD MP Orders - MP Finance Orders - Health Department Orders - MP Education Department Orders - Tribal Department Orders.


This Blog is protected by DMCA.com

Recent Posts

Popular Posts

यह ब्लॉग खोजें

Copyright Gyan Deep Info. Blogger द्वारा संचालित.

Contact Us

नाम

ईमेल *

संदेश *

Subscribe Here

About us

ब्लॉग आर्काइव