National Means-Cum-Merit Scholarship Exam Date
NMMS Exam कब है?
NMMSExam के प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें?
राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) वर्ष 2020-21 की तिथि घोषित.
विभाग / कार्यालय का नाम – माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE), मध्यप्रदेश, भोपाल.
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक/2124/प.स./2021 भोपाल दिनांक 07/09/2021
आदेश का विषय – NMMS परीक्षा 2020-21 के सम्बन्ध में.
सन्दर्भ – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), भोपाल का पत्र क्रमांक/1489/रा.शि.के./NMMS/2021 दिनांक 31/08/2021
आदेश का विवरण – माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश द्वारा राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2020-21 की परीक्षा तिथि तथा NMMS परीक्षा समय सारणी जारी की गई है. MPBSE आदेश के अनुसार NMMS EXAM राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2020-21 रविवार 26/09/2021 को आयोजित की जाएगी. कोरोना संक्रमण के कारण राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2020-21 कोरोना वायरस संक्रमण के कारन उत्पन्न परिस्थितयों के कारण आयोजित नहीं की जा सकी थी.
NMMS Admit Card – रविवार 26 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाली National Means-Cum-Merit Scholarship Exam 2020-21 के प्रवेश पत्र दिनांक 16/09/2021 से mponline.gov.in पर उपलब्ध होंगे. प्रवेश पत्र उपलब्ध होने पर Gyan Deep Info द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की लिंक share की जाएगी.
NMMS Admit Card Link उपलब्ध होने पर पोस्ट अपडेट कर जानकारी दी जाएगी. NMMS Admit Card की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
NMMS Exam Time Table
परीक्षा का नाम - राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा
परीक्षा दिनांक एवं दिन - 26/09/2021 (रविवार)
प्रश्नपत्र एवं समय
1. मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) – प्रातः 10:45 बजे से 12:30 बजे तक.
2. शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT) – दोपहर 12:30 बजे से 02:15 बजे तक.
NMMS परीक्षा 2020-21 के सम्बन्ध में MPBSE द्वारा जारी आदेश
Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -