RSK Order for Students Mapping
शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छात्रों के नामांकन एवं मेपिंग के संबंध में दिशा निर्देश दिनांक 11/06/2021
विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश, भोपाल
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक / राशिके / ईएण्डआर / 2021 / 3173 भोपाल दिनांक 11/06/2021
आदेश का विषय - शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छात्रों के नामांकन एवं मेपिंग के संबंध में।
संदर्भ - म०प्र० शासन स्कूल शिक्षा विभाग का पत्र क्र. 507 / एफ 44-4 / 2020 / 20-2 भोपाल दिनांक 13/4/2021
आदेश का विवरण – राज्य शिक्षा केंद्र (RSK), द्वारा सत्र 2020-21 में कक्षा 1 से 11 तक अध्ययनरत छात्र / छात्राओं का नामांकन तथा मैपिंग का कार्य 30 जून 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शासन के प्रावधान एवं पात्रता अनुसार बालक / बालिकाओं को प्रवेश, छात्रावास की मेपिंग, शाला से बाहर बच्चों का चिन्हांकन एवं उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा में वापस लाना, अकादमिक कार्य आदि के सम्बन्ध में भी निर्देश दिए गए हैं.
राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश