Teachers Education Program
Teachers Training Program - DIKSHA App के माध्यम से निःशुल्क प्रायोगिक एवं क्षमता संवर्धन शिक्षक प्रशिक्षण के सम्बन्ध में आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश (MP Tribal Department) के पत्र क्रमांक / शिक्षा शाला / 2021 / 7777 भोपाल दिनांक 30/03/2021 के अनुसार निर्देश इस प्रकार है -
विशिष्ट एवं सामान्य विद्यालय के शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण - विशिष्ट एवं सामान्य विद्यालयों के शिक्षकों का क्षमता संवर्धन के लिये आन लाईन निःशुल्क प्रायोगिक रूप से सीखने का पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। उक्त पाठयक्रम करो एवं सीखो तरीका तथा शिक्षकों को संवेदनशील बनाने की प्रक्रिया है शिक्षकों से अपेक्षा है कि वे अपनी कक्षा में इसे लागू कर शिक्षण को रुचिकर बना सके.
DIKSHA App के माध्यम होने वाले इस क्षमता संवर्धन शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में भाग लेने के लिए शिक्षकों को सर्वप्रथम DIKSHA App Download कर लॉग इन कर स्वयं को रजिस्टर करना होगा.
DIKSHA App डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
DIKSHA App अपनी यूनिक आई डी व पासवर्ड से लॉग इन करना होगा, सफलता पूर्वक लॉग इन के बाद आप CBE माड्यूल की ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगे.DIKSHA App के माध्यम से होने वाली इस ऑनलाइन ट्रेनिंग में 4 माड्यूल है.Competency Based Education Training Module एवं उनकी Link आगे दी जा रही है.
शिक्षकों की क्षमता संवर्धन के के अंतर्गत चार Training Module है, सम्बन्धित माड्यूल पर क्लिक कर आप प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हें |
---|
Competency based Education-Module 1 के लिए यहाँ क्लिक कीजिए |
Competency based Education-Module 2 के लिए यहाँ क्लिक कीजिए |
Competency based Education-Module 3 के लिए यहाँ क्लिक कीजिए |
Competency based Education-Module 4 के लिए यहाँ क्लिक कीजिए |
Competency Based Education Training के सम्बन्ध में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जारी आदेश