Microsoft Teams App के माध्यम से Online Teaching हेतु HS/HSS के समस्त प्राचार्यों एवं शिक्षकों का प्रशिक्षण।
विभाग / कार्यालय का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश
आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक / समग्र / 2021 / 181 / 475 भोपाल दिनांक 06/02/2021
आदेश का विषय- Microsoft Teams App के माध्यम से ऑनलाईन टीचिंग हेतु समस्त हाई/हायर सेकेण्ड्री के समस्त प्राचार्यों एवं शिक्षकों का प्रशिक्षण।
आदेश का विवरण - Microsoft द्वारा हाई/हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों के समस्त शिक्षकों को ऑनलाईन टीचिंग हेतु फ्री लाइसेंस दिया गया है। Microsoft Teams App के उपयोग हेतु सभी शिक्षकों के लॉगिन पासवर्ड जिला शिक्षा अधिकारी के लॉगिन में उपलब्ध कराये गये हैं. Microsoft द्वारा भविष्य में सभी विद्यार्थियों के लिए Microsoft Teams App के Free license उपलब्ध कराये जायेंगे जिससे वह अपने ग्रुप में अध्यापन की गतिविधियों को संचालित कर सके तथा एक दूसरे की पढ़ाई से संबंधित कठिनाईयों का निराकरण कर सकेंगे।
Microsoft Teams App Free License
Microsoft Teams App ka Use kaise kare?
Microsoft Teams App से Online Class कैसे लें?
Microsoft Teams App में Sign in कैसे करें?
Microsoft Teams App के प्रयोग की पूरी जानकारीMicrosoft Teams App का प्रभावी तरीके से उपयोग करने एवं तकनीकी जानकारियों से संबंधित प्रशिक्षण दिनांक 10.02.2021 को सायं 4 से 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है. लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) द्वारा इस प्रशिक्षण में समस्त प्राचार्यों एवं हाई / हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों के सभी शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
- Microsoft Teams App प्रशिक्षण दिनांक - 10 फरवरी, 2021
- प्रशिक्षण का समय - सांय 4 से 5 बजे तक
प्रशिक्षण उपरांत शिक्षकों को Microsoft Teams App के उपयोग संबंधी जानकारी विद्यार्थियों को भी देना होगी। अतः सभी शिक्षक गंभीरता पूर्वक इस प्रशिक्षण में अपनी सहभागिता दें। प्रशिक्षण हेतु लिंक की जानकारी पत्र के साथ संलग्न की गई है ।
Microsoft Teams App के प्रशिक्षण हेतु लिंक - दिनांक 10 फरवरी सांय 4 से 5 बजे तक प्रसारित होने वालेYouTube Live Program को आप नीचे दी लिंक सेदेख सकेंगे -
10 फरवरी 2021 को YouTube Live के माध्यम से प्रसारित होने वाला Microsoft Teams App प्रशिक्षण देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
या नीचे दिए विडियो को Play कीजिए.