Entry of marks of class 6 and 7 students in RSKMP Portal
RSKMP Portal पर होगी कक्षा 6 एवं 7 विद्यार्थियों के प्राप्तांकों की प्रविष्टि, राज्य शिक्षा केन्द्र का नया आदेश
राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश के आदेश क्र./रा.शि.के./मूल्यांकन/ वार्षिक मूल्यांकन / 2023-24 / 1599, भोपाल, दिनांक 01/04/2024 के अनुसार शासकीय शालाओं में दर्ज कक्षा 6 व 7 के छात्रों का rskmp portal पर वेरिफिकेशन तथा मासिक टेस्ट, अर्द्ध वार्षिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांको की प्रविशिती हेतु दिशा निर्देश व समय सारणी जारी की है.
शासकीय शालाओं में दर्ज कक्षा 6 व 7 के छात्रों का परीक्षा पोर्टल पर पंजीयन एवं प्राप्तांकों की प्रविष्टि के संबंध में निर्देश इस प्रकार है -
विषयांतर्गत लेख है कि सत्र 2023-24 में शासकीय शालाओं के कक्षा 6 व 7 में दर्ज छात्रों के पंजीयन, शैक्षिक तथा सहशैक्षिक क्षेत्रों के मूल्यांकन उपरांत प्राप्तांक / ग्रेड की प्रविष्टि हेतु परीक्षा पोर्टल (rskmp.in) खोला जा रहा है। परीक्षा पोर्टल पर पूर्ण की जाने वाली गतिविधियां एवं समय सीमा का विवरण निम्नानुसार है -
चरण 01 गतिविधि - छात्र पंजीयन एवं सत्यापन (05 अप्रैल 2024 तक)
1.1 skmp.in पोर्टल पर दर्ज कक्षा 6 व 7 के छात्रों के प्रोफाईल संबंधी जानकारी का सत्यापन शाला स्कॉलर पंजी से करना ।
1.2 आवश्यतानुसार छात्रों को मैप अथवा अनमैप करना ।
समय सीमा - 05 अप्रैल 2024 तक
चरण 02 गतिविधि - मासिक टेस्ट प्राप्तांकों की पोर्टल पर प्रविष्टि (06 अप्रैल 2024 तक)
2.1 परीक्षा पोर्टल पर छात्रों के पंजीयन उपरांत छात्रवार एवं विषयवार मासिक टेस्ट के कुल प्राप्तांकों की (अधिकतम अंक - 40) प्रविष्टि पोर्टल पर करना ।
2.2 विषयवार चारों मासिक टेस्ट के कुल प्राप्तांक ही दर्ज किया जाना है। अधिभार की गणना पोर्टल द्वारा स्वतः कर ली जाएगी।
समय सीमा - 06 अप्रैल 2024 तक
👉 जानिए RSKMP Portal : Class 6 -7 students marks Entry Process - RSKMP Portal पर कक्षा 6 व 7 के अंकों की प्रविष्टि कैसे करें?
चरण 03 गतिविधि - अर्द्धवार्षिक परीक्षा प्राप्तांकों की पोर्टल पर प्रविष्टि (08 अप्रैल 2024 तक)
मसिक टेस्ट के प्राप्तांकों की प्रविष्टि पश्चात अर्द्धवार्षिक परीक्षा के विषयवार प्राप्तांकों की प्रविष्टि (अधिकतम अंक 60) प्रविष्टि पर्टल पर करना ।
समय सीमा - 08 अप्रैल 2024 तक
चरण 04 गतिविधि - वार्षिक निखित परीक्षा के प्राप्तांको की पोर्टल पर प्रविष्टि (11 अप्रैल 2024 तक)
पोर्टल पर छात्रों के वार्षिक लिखित परीक्षा के विषयवार प्राप्तांकों की छात्रवार प्रविष्टि करना (अधिकतम अंक - 60)
समय सीमा - 11 अप्रैल 2024 तक
चरण 05 गतिविधि - वार्षिक प्रोजेक्ट कार्य के प्राप्तांकों की पोर्टl पर प्रविष्टि (12 अप्रैल 2024 तक)
शिक्षक एवं पालक के सहयोग से छात्र द्वारा पूर्ण किए गए किन्हीं दो वार्षिक प्रोजेक्ट कार्य के विषयवार प्राप्तांकों की पोर्टल पर छात्रवार प्रविष्टि करना (अधिकतम अंक 40)
समय सीमा - 12 अप्रैल 2024 तक
चरण 06 गतिविधि - सहशैक्षिक क्षेत्र एवं व्यक्तिगत, सामाजिक गुणों में प्राप्त ग्रेड की प्रविष्टि (15 अप्रैल 2024 तक)
सहशैक्षिक, व्यक्तिगत, सामाजिक गुणों में प्राप्तांक के आधार पर प्राप्त ग्रेड की पोर्टल पर छात्रवार प्रविष्टि करना।
समय सीमा - 15 अप्रैल 2024 तक
कक्षा 6 एवं 7 विद्यार्थियों के प्राप्तांकों की प्रविष्टि के सम्बन्ध में RSKMP आर्डर
Download RSKMP Order in PDF
Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -
Tribal Department MP : जन जातीय कार्य विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश