Summer Camps in Government Schools
सीएम राइज, पीएम श्री एवं 500+ नामांकन वाले शासकीय विद्यालयों में समर कैम्प आयोजित होगा
विभाग / कार्यालय का नाम - लोकशिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतमनगर, भोपाल ईमेल-cmrisepmu125@gmail.com
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्र. / सीएमराइज़ / अका.-50 / समर कैम्प / 2025-26/29 भोपाल, दिनांक 21/04/2025
आदेश का विषय - शासकीय विद्यालयों में समर कैम्प आयोजित किये जाने बाबत्।
आदेश का विवरण – मध्यप्रदेश समर कैम्प 2025-26 आदेश का संक्षिप्त सारांश
- लोकशिक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा 1-20 मई 2025 तक सीएम राइज, पीएम श्री एवं 500+ नामांकन वाले शासकीय विद्यालयों में समर कैम्प आयोजित होगा।
- उद्देश्य: 21वीं सदी के कौशल (टीमवर्क, समस्या समाधान), डिजिटल-वित्तीय साक्षरता, अंग्रेजी संवाद क्षमता और सांस्कृतिक जागरूकता विकसित करना।
- गतिविधियाँ: योग, थिएटर, स्थानीय हस्तकला, AI/टेक वर्कशॉप, और समुदाय प्रोजेक्ट।
- समयसारणी: प्रतिदिन 15 मिनट योग, 150 मिनट रचनात्मक गतिविधियाँ।
- रजिस्ट्रेशन: ₹10 प्रति छात्र, पालक सहमति अनिवार्य।
- मॉनिटरिंग: गूगल फॉर्म के माध्यम से। समापन में उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कार।
पुरे विवरण के लिए नीचे दिया गया आदेश देखिये
समर कैम्प आयोजित किये जाने सम्बन्धी DPI आदेश
ये भी देखिये -
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें