RTE Online Admission Process and Date : प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, आवेदन प्रक्रिया एवं निर्देश यहाँ देखिये -
RTE Online Admission Year 2024-25
निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग) के प्रभावी क्रियान्वयन तथा कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया
विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश आदेश
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमाक/राशिके/आरटीई/2024/771 भोपाल, दिनांक 21.02.2024
आदेश का विषय - शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अर्न्तगत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में निःशुल्क ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में ।
आदेश का सन्दर्भ -
1- राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र के / राशिके / आरटीई / 2024 / 124 भोपाल दिनांक 05.01.2024
2- राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र कं / राशिके / आरटीई / 2024 / 300 भोपाल दिनांक 17.01.2024
3- म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग पत्र के / 370 / 1565586 / 2023/20-2 भोपाल दिनांक 20.02.2024
शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अर्न्तगत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में निःशुल्क ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश आदेश क्रमाक/राशिके/आरटीई/2024/771 भोपाल, दिनांक 21.02.2024
निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग) के प्रभावी क्रियान्वयन तथा कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाने के उद्देश्य से ऑनलाइन आवेदन आवेदन पश्चात सत्यापन अधिकारियों द्वारा मूल दस्तावेजों से सत्यापन उपरांत सत्यापन में पात्र गये बच्चों में से ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से सीटों का आवंटन आवंटन पश्चात सत्र 2024-25 के निःशुल्क प्रवेश की कार्यवाही की जाना है।
निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया हेतु की जाने वाली कार्यवाही निदेश एवं आवेदन पत्र पीडीएफ
Download Application Form in PDF
Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें