विभाग / कार्यालय का नाम – स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल
मध्यप्रदेश राजपत्र क्रमांक 610] भोपाल, गुरुवार, दिनांक 1 दिसम्बर 2022
क्रमांक एफ-1-8/2022/20-1/ भोपाल दिनांक 1 दिसम्बर 2022
Teacher Selection Test
शिक्षक चयन परीक्षा का आयोजन होगा - मध्यप्रदेश राजपत्र दिनांक 1 दिसम्बर 2022 द्वारा "मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम, 2018" में संशोधन किया गया है. अब शिक्षक भर्ती हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और चयन परीक्षा में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की हो. यह जानकारी आप Gyan Deep Info पर देख रहे हैं.
Teachers Eligibility Test
शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता आजीवन होगी – स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी संशोधन अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता आजीवन रहेगी. वर्ष 2018 और बाद आयोजित पात्रता परीक्षा के लिए आजीवन वैधता लागू होगी.
स्थानापन्न रूप से कार्य करने हेतु नियुक्ति – पदोन्नति के पदों की रिक्र्तियों को तत्काल भरने की आवश्यकता होने की स्थिति में और उपयुक्त शिक्षक वरिष्ठता सह उपयुक्तता के आधार पर उपलब्ध होने पर सम्बन्धित पद का नियुक्ति प्राधिकारी आगामी आदेश तक स्थानापन्न रूप से उच्च पद पर कार्य करने हेतु आदेशित कर सकेगा.
"मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम, 2018" संशोधित राजपत्र
Download : संशोधित राजपत्र PDF में Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -
- MPBSE HS (10th) एवं HSS (12th) Board Exam Time Table 2023
- संशोधित MP Board Half Yearly Exam Time Table - MP Board अर्द्ध वार्षिक परीक्षा संशोधित टाइम टेबल 2022-23 यहाँ देखिये
- Sharamoday Vidyalay Exam Rule Book : श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2023 विवरणिका यहाँ देखिये
- MP Primary teachers will get Rs 10,000 to buy tablets - प्राथमिक शिक्षकों को मिलेंगे टेबलेट खरीदने के लिए 10000 रूपये, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किये निर्देश.
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
GAD MP (सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण आदेश
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी मत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें