MP Board Class 9th-11th Local Exam
स्थानीय वार्षिक परीक्षा के लिए अभिरक्षा पंजी क्र.1 एवं 2 यहाँ सेडाउनलोड कीजिए.
कक्षा 9 वी और 11 वी स्थानीय वार्षिक परीक्षा 2023 दिनांक 31 मार्च 2023 से प्रारंभ होने जा रही है, MP Board High School / Higher Secondary Exam के समान ही कक्षा 9 वी एवं 11 वी स्थानीय वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र भी गोपनीयता एवं सुरक्षा की दृष्टि से शाला से निकट के पुलिस थाना में रखे जाते हैं.
प्रश्न पत्र शील्ड पेटी में पुलिस थाना में रखे जाते हैं. कक्षा 9 वी एवं 11 वी स्थानीय वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र पुलिस अभिरक्षा से निकालने का रिकॉर्ड अभिरक्षा पंजी में रखा जाता है. अभिरक्षा पंजी दो प्रकार की होती है –
अभिरक्षा पंजी क्रमांक 1 – यह पंजी पुलिस थाना / चौकी पर रखी जाती है तथा अभिरक्षा पंजी क्रमांक 1 में प्रतिदिन प्रश्न पत्र पैकेट निकालने के विवरण के साथ पुलिस अधिकारी / कर्मचारी जिसके समक्ष प्रश्न पत्र निकले गए उसके और प्रश्न पत्र पैकेट निकलने वाले कर्मचारी के हस्ताक्षर होते हैं.
अभिरक्षा पंजी क्रमांक 2 – यह पंजी परीक्षा केंद्र पर रखी जाती है. अभिरक्षा पंजी क्रमांक 2 में परिशिष्ट (क) तथा परिशिष्ट (ख) में प्रतिदिन पुलिस थाना / चौकी से प्रश्न पत्र निकलने तथा परीक्षा केंद्र पर पैकेट पहुँचने सम्बन्धी लेखा संधारित किया जाता है.
आपकी सुविधा के लिए कक्षा 9 वी / 11 वी स्थानीय वार्षिक परीक्षा हेतु अभिरक्षा पंजी क्र.1 एवं अभिरक्षा पंजी क्र.2 का प्रारूप PDF में दिया जा रहा है, आशा है ये प्रारूप आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे.
कक्षा 9 वी और 11 वी स्थानीय वार्षिक परीक्षा हेतु -
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें