आदेश क्रमांक तथा दिनांक - क्रमांक / राशिके / निर्माण / वॉश / 2021/4717
आदेश का विषय- “स्वच्छता पखवाड़ा 1-15 सितम्बर 2021 अंतर्गत शाला स्वच्छता एवं अन्य गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में।
आदेश का विवरण - “स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय, Ministry of Education के उपरोक्त संदर्भित पत्र द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 1-15 सितम्बर 2021 घोषित कर शाला स्वच्छता एवं अन्य विभिन्न गतिविधियाँ संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही उक्त संदर्भित पत्र के माध्यम से 1 से 15 सितम्बर 2021 तक "स्वच्छता पखवाडा" के रूप में मनाये जाने हेतु प्रतिदिन का गतिविधि कैलेण्डर प्रस्तावित किया गया है. इस गतिविधि कैलेण्डर को शाला स्तर तक पहुंचाकर गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें तथा जिलें का पालन प्रतिवेदन गूगल शीट के माध्यम से राज्य शिक्षा केन्द्र को समय सीमा में प्रेषित करें।
कोविड 19 संक्रमण के दौरान कक्षा 1 से 5 शालाएँ अभी प्रारंभ नहीं हुई उनसे संबंधित गतिविधियों वर्चुअल प्रस्तावित की गई है, तथा कक्षा 6 से 12 गतिविधियों कोविड-19 प्रोटोकॉल तथा शासन के निर्देशों का पूर्णता पालन करते हुए क्रियान्वित की जायें।
स्वच्छता पखवाड़ा 1-15 सितम्बर-2021 अंतर्गत निम्नलिखित विस्तृत गतिविधियाँ प्रस्तावित की जा रही है -
ये भी देखिए -
- Education Department CM RISE School List - सी.एम.राइज स्कूलों की प्रस्तावित सूची (स्कूल शिक्षा विभाग)
- The Academic Session 2020-21 शैक्षणिक सत्र 2हेतु शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अर्न्तगत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में
- MP School Opening Order By School Education Department - 1 सितम्बर 2021 से Middle School भी खुलेंगे, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश.
- Entrance Exam - Rashtriya Indian Military College, (RIMC) राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, देहरादून प्रवेश परीक्षा दिसम्बर 2021
- CM RISE School Online Application Link and Principal and Teachers Selection Process
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें