आदेश क्रमांक तथा दिनांक - क्र./रा.शि.के./मूल्यांकन/ NAS/2021/24998
आदेश का विषय - राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे NAS 2021 हेतु बच्चों की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट कराए जाने बावत।
सन्दर्भ - 1. राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र क्र. 4276, दिनांक 11.08.2021
2. राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र क्र. 4381, दिनांक 17.08.2021
3. राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र क्र. 4980, दिनांक 13.09.2021
आदेश का विवरण - भारत शासन द्वारा प्रारंभिक शिक्षा में बच्चों के उपलब्धि स्तर का जायजा लेने हेतु कक्षा 3, 5 व 8 के बच्चों का 12 नवम्बर, 2021 को पूरे देश में एक साथ राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (NAS2021) एन.सी.ई. आर.टी. की गाइडलाइंस व टूल्स के अनुसार सेम्पल शालाओं में आयोजित होना प्रस्तावित है। उक्त परिप्रेक्ष्य में कक्षा-3,58 में अध्ययनरत बच्चों को क्रमश: हिन्दी, गणित, पर्यावरण अध्ययन विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय के लर्निंग आउटकम्स आधारित प्रश्नों का अभ्यास कराने हेतु अभ्यास प्रश्नबैंक एवं मॉक टेस्ट कक्षा-3,5,8 तैयार कराए गए हैं जो जिलों में प्राप्त हो गए हैं, शेष जिलों में पाठ्यपुस्तक निगम के संभागीय डिपो द्वारा अतिशीघ्र प्राप्त होंगे। सामग्री प्राप्त होते ही तत्काल विकासखण्ड बी.आर.सी के माध्यम से प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के संस्था प्रधान को अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कक्षा 3 व 5 की सामग्री प्राथमिक शालाओं को और कक्षा 8 की सामग्री माध्यमिक शालाओं को उपलब्ध कराई जावे।
प्रश्नों के अभ्यास के दौरान तीन मॉक टेस्ट निम्न गतिविधि कैलेण्डर अनुसार आयोजित किए जाएंगे। इसमें वास्तविक रूप से टेस्ट देने का अभ्यास भी हो सकेगा। प्रत्येक मॉक टेस्ट उपरांत शाला स्तर पर प्रश्नवार विश्लेषण कर त्रुटि वाले प्रश्नों को शिक्षक द्वारा बच्चों को समझाया जाएगा और इस प्रकार त्रुटि वाले प्रश्नों का अतिरिक्त अभ्यास कराया जावेगा
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे NAS 2021 हेतु बच्चों की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट कराए जाने बावत
आपकी सुविधा के लिए Gyan Deep Info की पोस्ट की लिंक
Gyan Deep Info
- Fit India Quiz प्रत्येक स्कूल से दो Students का Registration Free में होगा
- Regarding providing sets of textbooks for classes 1 to 8 / कक्षा 1 से 8तक की पाठ्यपुस्तकों के सेट्स उपलब्ध कराने बाबत्
- MP Board Order - Marks of Quarterly, Half Yearly and Annual Examination will be uploaded on mponline
- Hartalika Teej Special Leave Order - हरतालिका तीज विशेष अवकाश आदेश.
- National Means-Cum-Merit Scholarship Exam Date and Admit Card - राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) वर्ष 2020-21 की तिथि घोषित.
- Class 10th के Students NAS Practice Test के सम्बन्ध में DPI Order
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें