गुरु तेग बहादुर के जन्म शताब्दी के अवसर पर रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता
Guru Tegh Bahadur Janma Shatabdi
विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश.
आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्र./राशिके/पापु/2021/5128 भोपाल दिनांक 17/09/2021
आदेश का विषय – गुरु तेग बहादुर के जन्म शताब्दी के अवसर पर रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता हेतु.
सन्दर्भ – अवर सचिव, भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षारत विभाग, नई दिल्ली का पत्र क्रमांक F.No.10-31/202 1-Sec.4, दिनांक 07 अप्रैल 2021
आदेश का विवरण - अवर सचिव, भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षारत विभाग, नई दिल्ली के पत्र के सन्दर्भ में राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश द्वारा गुरु तेग बहादुर के जन्म शताब्दी के अवसर पर कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए आदेश जारी किया गया है.
गुरु तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur)के जन्म शताब्दी के अवसर पर रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता 5 स्तरों पर आयोजित की जाएगी, स्तर अनुसार रचनात्मक लेखन के विषय इस प्रकार है –
01- विद्यालय स्तर – गुरु तेग बहादुर का बचपन.
02- विकासखण्ड स्तर – गुरु तेग बहादुर का जीवन.
03- जिला स्तर – त्यागमल से गुरु तेग बहादुर बनने की यात्रा.
04- राज्य स्तर - गुरु तेग बहादुर के जीवन दर्शन की प्रासंगिकता.
05- राष्ट्रीय स्तर – विषय NCERT द्वारा निर्धारित किया जाएगा.
गुरु तेगबहादुर के जन्म शताब्दी के अवसर पर रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र का आदेश
ये भी देखिये -
Fit India Quiz प्रत्येक स्कूल से दो Students का Registration Free में होगा.
Aryabhatt Ganit Challenge (AGC) 2021 Quiz
Gyan Deep Info Quiz
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें