विभाग / कार्यालय का नाम - लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्र.RMSA / 2495 भोपाल दिनांक 07/09/2021
आदेश का विषय - राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (National Achievement Survey) 2021 के संचालन हेतु अभ्यास विषयक.
आदेश का विवरण – भारत सरकार द्वारा प्रति तीन वर्ष में कक्षा 3, 5, 8 एवं कक्षा 10 वी के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (National Achievement Survey) करवाया जाता है.शासकीय एवं शासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के सीखने के उपलब्धि स्तर के आंकलन हेतु आयोजित होने वाले National Achievement Survey का आयोजन इस वर्ष 12 नवम्बर 2021 को होना निर्धारित है.
लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश द्वारा National Achievement Survey से पूर्व विद्यार्थियों के लिए प्रेक्टिस टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. प्रथम प्रेक्टिस टेस्ट इसी माह 11 सितम्बर 2021 से होगा तथा दिवितीय और तृतीय प्रेक्टिस टेस्ट माह अक्तूबर 2021 में आयोजित किये जायेंगे.
DPI द्वारा NAS सर्वे 2021 से पूर्व होने वाले इन प्रेक्टिस टेस्ट के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये हैं.
National Achievement Survey प्रेक्टिस टेस्ट के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी आदेश दिनांक 07/09/2021
Gyan Deep Info
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें