Aryabhatt Ganit Challenge (AGC) 2021 Quiz
विभाग / कार्यालय का नाम - राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK), मध्यप्रदेश.
आदेश क्रमांक तथा दिनांक – आदेश क्रमांक/पा.पु./AKAM/21/1645 भोपाल, दिनांक 16/09/2021
आदेश का विषय - आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत Aryabhatt Ganit Challenge (AGC) 2021 पर Quiz
संदर्भ - 1 स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार का पत्र कं. 10-52/202 Sch.4 दिनांक 27 अगस्त, 2021
2. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का पत्र कं. 70/2021 दिनांक 27.8.2021
भारत सरकार के संदर्भित पत्रानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए Aryabhatt Ganit Challenge (AGC) 2021 शून्य से शिखर तक की थीम पर विवज का आयोजन DIKSHA portal & MyGov पर दिनांक 31 अगस्त 2021 से 30 सितम्बर 2021 की अवधि में किया जाना है। DIKSHA portal MyGov पर विद्यार्थियों के पंजीयन की प्रक्रिया नीचे उल्लेखित की जा रही हैं |
MYGov पोर्टल पर विद्यार्थियों के लिए पंजीयन की प्रक्रिया |
---|
1. Quiz हेतु आगे नीचे दिए जा रहे लिंक पर क्लिक करे अथवा visit://quiz.mygov.in पर क्लिक करे।
2. उसके बाद आर्यभट्ट गणित चैलेंज 2021 पर जाकर हेतु क्लिक करें।
3. लॉगिन क्विज में पंजीयन हेतु क्लिक करे। जिसका OTP नम्बर Mail ID अथवा मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होगा.
4. सफलतापूर्वक लॉगिन के उपरान्त Start Quiz बटन पर क्लिक करे, जो कि दाहिने कार्नर पर ऊपर दी गई है।
5. प्रश्नों के उत्तर देने के बाद फिनिश क्विज पर जाकर क्लिक करे।
6. सहभागिता प्रमाण पत्र हेतु दिए गए लिंक को क्लिक कर डाउनलोड करे.
7. प्राप्त प्रमाण पत्र को सोशल मीडिया पर प्रेरणा हेतु डाले.
Aryabhata Ganit Challenge (AGC) 2021 में भाग लेने के लिए MYGov पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. |
Diksha App पर विद्यार्थियों के लिए पंजीयन की प्रक्रिया |
---|
1. विवज हेतु दीक्षा पोर्टल (कम्प्यूटर के माध्यम से) अथवा दीक्षा एप पर एंड्रायड फोन के माध्यम से पंजीयन कर सकते है। इसके लिए दीक्षा एप का अपडेटेड वर्जन होना चाहिए।
2. कोर्स पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे
(अंग्रेजी के लिए) http:/bit.ly-AGCE-21 एवं
(हिन्दी के लिए) http:/bit.ly-AGCH-21
3. दीक्षा पर अपना E-Mail ID एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करे लॉगिन के बाद यदि आप दीक्षा पर पूर्व से रजिस्टर नहीं है तो Register Here बटन पर क्लिक कर रजिस्टर करें।
4. Aryabhata Ganit Challenge (AGC) 2021 के होम पेज पर पहुँचने के बाद क्लिक कर रजिस्टर करे इसके पश्चात आप उल्लेखित अवधि के मध्य क्विज को पूर्ण करें।
5. एक बार कोर्स में ज्वाइन करने के उपरान्त आप इस कोर्स से संबंधित विभिन्न माड्यूल्स तक पहुंच सकते है।
6. शत प्रतिशत कोर्स पूर्ण करने के उपरान्त प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकेंगे। इस हेतु दीक्षा प्रोफाइल पर व्यक्तिगत जानकारी सही अंकित करना होगा।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में गणित विषय में रुचि जागृत करने, उनकी कठिनाईयों को कम करने तथा उपलब्धि स्तर को बढ़ाने के लिए बहुत ही मददगार होगा। अतएव उल्लेखित प्रकियानुसार कक्षा 8 से 10 तक के सभी विद्यार्थियों को विवज में भाग लेने हेतु प्रेरित करें। विद्यार्थियों के पंजीयन में सहयोग हेतु समस्त शालाओं के शिक्षकों, जनशिक्षकों व अन्य तकनीकी व्यक्तियों को तत्काल निर्देशित करते कृत कार्यवाही की सूचना इस कार्यालय को प्रेषित करें। |
Aryabhata Ganit Challenge (AGC) 2021 के सम्बन्ध में RSK Order |
---|
Gyan Deep Info WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें