Entrance Exam - Rashtriya Indian Military College, (RIMC) राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, देहरादून प्रवेश परीक्षा दिसम्बर 2023
विभाग / कार्यालय का नाम – स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् (म.प्र), राज्य शिक्षा केंद्र (RSK), मध्यप्रदेश
आदेश क्रमांक और दिनांक – आदेश क्रमांक/राशिके/NTSE-NMMSS/2023/1996 भोपाल दिनांक 14/08/2023
आदेश का विषय – राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, देहरादून प्रवेश परीक्षा दिसम्बर 2023 (Rashtriya Indian Military College, (RIMC) Entrance Examination December-2023)
आदेश का विवरण – राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा जारी इस आदेश में राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, देहरादून में प्रवेश हेतु माह दिसम्बर 2023 में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए पात्रता एवं आवेदन का विवरण दिया गया है. इस प्रवेश परीक्षा हेतु 15 अक्टूबर 2023 तक ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत करना है. आवेदन पत्र Rashtriya Indian Military College, (RIMC) की वेबसाइट से ऑनलाइन पेमेंट द्वारा या आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट द्वारा प्रेषित कर प्राप्त किया जा सकता है.
परीक्षा का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है -
Name Of Institute - Rashtriya Indian Military College, (RIMC)
Admission Class – Class 8th (Boys & Girls)
Session – जुलाई 2024
Examination Date – 02 December 2023 (Saturday)
Scheme of Examination - Written Examination, Viva Voce & Medical Examination
Examination centers - Examination centre for the State of tt/.P. Shall be lnstitute of Advanced Study in Education (Formerly,Govt. College of Education) Berasia Road
Bhopal - 462038 Ph No. 0755-2735228
Last Date of application – 15 अक्टूबर 2023
आवेदन सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दी जा रही PDF का अवलोकन कीजिए. डिस्प्ले पीडीएफ के निचे PDF Download Link भी दी गई है, जिस पर क्लिक कर आप आदेश को डाउनलोड कर सकते हैं.
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी आदेश
Gyandeepinfo.in
- CM RISE School Online Application Link and Principal and Teachers Selection Process
- Lakshya Scheme - "लक्ष्य" योजना अंतर्गत कक्षा 12वीं में अध्ययनरत् बालक/बालिकाओं के Training Subject
- National Achievement Survey 2021 - राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 की तैयारी कराने हेतु प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का राज्य स्तर से एडुसेट के माध्यम विषयवार उन्मुखीकरण विषयक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें