CM RISE School Teacher's Selection के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विज्ञप्ति एवं विस्तृत विज्ञापन यहाँ देखिये
CM RISE School Principal and Teachers Selection Process
DPI द्वारा CM Rise हेतु आवेदन करने वाले शिक्षकों की सूची Vimarsh Portal पर जारी
1. CM Rise हेतु आवेदन करने वाले Lecturer and Uchh Madhyamik Shikshak (UMS) की सूची
2. CM Rise हेतु आवेदन करने वाले Madhyamik Shikshak and UDT की सूची
3. CM Rise हेतु आवेदन करने वाले Prathmik Shikshak and LDT की सूची
शिक्षक सूची में अपना नामदेखे तथा यदि विषय के सम्बन्ध में कोई परिवर्तन है तो अपना आवेदन अपने नियुक्ति/पदोन्नति आदेश के साथ अभ्यावेदन cmriseselection@gmail.com पर ई-मेल से दिनांक 22.10.2021 तक भेज सकेंगे |
विभाग / कार्यालय का नाम – लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्य प्रदेश.
विज्ञप्ति क्रमांक – क्रमांक / सी.एम.राइज / 2021 / 2373 भोपाल दिनांक 25/08/2021
विज्ञप्ति का विवरण - प्रशासन की महत्वाकांक्षी योजना सी.एम. राइज विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2021 22 से प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के 255 विद्यालयों को सर्वसुविधायुक्त विकसित किया जा रहा है। इन विद्यालयों को प्रमुख विशेषतायें निम्नानुसार है
1. विद्यालय के वृहद तथा सर्वसुविधा युक्त कैम्पस में कक्षायें KG से 12वीं तक संचालित होंगी।
2. हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण व्यवस्था
3. सभी संकायों में अध्यापन की व्यवस्था
4. विद्यार्थियों के लिये कम्प्यूटर / योग / खेल / म्यूजिक / नृत्य की शिक्षा की व्यवस्था।
उक्त विद्यालयों में ऊर्जावान उपप्राचार्य, प्रधानाध्यापक तथा प्रत्येक स्तर पूर्व प्राथमिक/ प्राथमिक माध्यमिक, हाई/ हायर सेकेण्डरी) के अध्यापन के लिये शासकीय शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते है।
प्रवेश पत्र - CM RISE School Teacher's Selection Exam 07/11/2021 के Admit Card MP Open School की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं, आपकी सुविधा के लिए Gyan Deep Info द्वारा CM RISE School Admit Card डाउनलोड लिंक नीचे दी जा रही है, आप अपना यूनिक आई डी (जिससे M-शिक्षा मित्र में लॉग इन करते हैं) दर्ज कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
Admit Card Link - सी.एम. राइज शिक्षक चयन परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
CM RISE School Online Application Link
यदि आप स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग के विद्यालयों में शिक्षक है तथा शिक्षा के क्षेत्र मे उच्चतम आयाम स्थापित करने की चुनौती को स्वीकार करने की इच्छाशक्ति रखते हैं तो यह अवसर आपके लिये है। विस्तृत विज्ञापन तथा शर्त, आवेदन करने की प्रक्रिया www.educationportal.mp.gov.in तथा www.vimarsh.mp.gov.in पर उपलब्ध है। ऑनलाईन आवेदन विमर्श पोर्टल पर दिनांक 10 सितंबर 2021 तक किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी तथा आवेदन लिंक के लिए यहाँ क्लिक कीजिए. चयनित स्कूलों में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को शाला में बने रहने के लिए चयन प्रक्रिया में आवेदन करना अनिवार्य होगा।
नोट - स्कूल शिक्षा / जनजातीय कार्य विभाग के अन्तर्गत कार्यरत नियमित शिक्षक ही आवेदन हेतु पात्र है.
CM RISE School Teacher's Selection के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विज्ञप्ति एवं विस्तृत विज्ञापन
- Lakshya Scheme - "लक्ष्य" योजना अंतर्गत कक्षा 12वीं में अध्ययनरत् बालक/बालिकाओं के Training Subject
- National Achievement Survey 2021 - राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 की तैयारी कराने हेतु प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का राज्य स्तर से एडुसेट के माध्यम विषयवार उन्मुखीकरण विषयक
- MPBSE HS (10th) एवं HSS (12th) Board Special Exam Time Table 2021
- M.Ed. and M.Ed. (science) Admission Rules - RSK ने जारी किये M.Ed. और M.Ed. (विज्ञान) प्रवेश नियम 2021-22
- MP Finance Department Order - राज्य शासन के अधीन सिविल सेवाओं के लिए सीधी भर्ती पर लगे प्रतिबंध को शिथिल किया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें