Ruk Jana Nahi Special Exam Order - “रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S)
कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में आवेदन करने से वंचित एवं ड्रॉपआउट विद्यार्थियों के लिए “रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S)
विभाग / कार्यालय का नाम - म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड MPSOS (पूर्व म.प्र. राज्य ओपन स्कूल) स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन
आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक/एस.ओ.एस.ई.बी. / परीक्षा -1 / 2021 / 2102, भोपाल दिनांक 04/06/2021
आदेश का विषय - सन 2020-21 में मंडल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में आवेदन करने से वंचित एवं ड्रॉपआउट विद्यार्थियों के लिए रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S) की स्वीकृति.
संदर्भ - शासन की पंजी क्रमांक 1048 / 2021 / 20-2, दिनांक 23.04.2021 को प्राप्त प्रशासकीय स्वीकृति.
आदेश का विवरण – मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार ऐसे विद्यार्थी जो कोविड या अन्य कारणों से कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में आवेदन नहीं कर सके हैं, उनके लिए विशेष परीक्षा का आयोजन MP Open School Board भोपाल द्वारा किया जाएगा. इस विशेष योजना का नाम “रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S) रखा गया है. आदेश में योजना के लिए पात्रता, आवेदन, परीक्षा शुल्क, पाठ्यक्रम आदि की जानकारी दी गई है.
म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड MPSOS द्वारा “रूक जाना नहीं, स्पेशल योजना" (RJN-S) के सम्बन्ध में जारी आदेश |
---|
Gyan Deep Infoपर ये जानकारियां भी देखिये -
- Financial Assistance Scheme for Childern of School Teacher - शिक्षकों के पुत्र / पुत्रियों को उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु वित्तीय सहायता योजना की जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप
- MP Board Class 12th Exam News : CBSE के बाद MP Board द्वारा भी इस वर्ष की कक्षा 12 वी की परीक्षा निरस्त कर दी गई.
- MP Board Class 9th, 11th Result Declared on vimarsh.mp.gov.in - Direct Result link
- Covid-19 : MP Govt. New Guidelines - 1 June से होगा MP में Unlock, गृह विभाग ने जारी की नई गाईडलाइन
- Covid-19 की पृष्ठभूमि में शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को खोलने के सम्बन्ध में सुझाव देने के लिए मंत्री समूह (Group of Ministers) का गठन
- CM Covid-19 Anukampa Niyukti Yojana Order - मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना आदेश तथा अनुकम्पा नियुक्ति आवेदन पत्र का प्रारूप
- Covid-19 महामारी के अंतर्गत अस्थायी मानव संसाधन को न्यूनतम 89 दिवस (Days) कार्य अनुभव के आधार पर अनुभव प्रमाण-पत्र (10% Weightage) देने के सम्बन्ध में NHM Order
- Participate in Ankur Program and Win Pranavayu Award- अंकुर कार्यक्रम जन सहभागिता द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान में भाग लीजिए और जीतिए प्राणवायु अवार्ड
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें