MP Board Class 9th New Blue Print
विभाग / कार्यालय का नाम – लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्य प्रदेश.
विवरण – वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए कक्षा 9 वी एवं 11 वी के ब्लू प्रिंट
वार्षिक परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9 वी के प्रश्न पत्रों का स्वरुप (Blue Print) जारी कर दिया गया है.
DPI द्वारा जारी प्रश्न पत्र के स्वरुप के अनुसार कक्षा 9 वी के प्रश्न पत्र 80 अंक के होंगे. प्रश्नों का स्वरुप इस प्रकार रहेगा –
1. वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Type Questions)
2. अति लघु उत्तरीय प्रश्न
3. लघु उत्तरीय प्रश्न और
4. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
DPI द्वारा जारी Blue Print में इकाई वार प्रश्न संख्या एवं अंक विभाजन के साथ ही वार्षिक परीक्षा 2020-21 के लिए कम किया गया पाठ्यक्रम भी दिया गया है. कक्षा 9 वी ब्लू प्रिंट आगे डिस्प्ले pdf के रूप में दिया जा रहा है. साथ ही ब्लू प्रिंट PDF के रूप में डाउनलोड की लिंक भी दी गई है.
MP Board Class 9th Blue Print (कक्षा 9 वी प्रश्न पत्रों का स्वरुप)
Blue Print PDF के रूप में Download करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
11th Blue Print - Class 11th New Blue Print की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें