DPI द्वारा HS एवं HSS Schools के लिए वार्षिक परीक्षा परिणाम लक्ष्य (Exam Result Target) निर्धारित करने का आदेश.
विभाग / कार्यालय का नाम – लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश.
आदेश क्रमांक एवं दिनांक – आदेश क्रमांक / समग्र /176/2021/155 भोपाल दिनांक 18/01/2021
आदेश का विषय – सत्र 2020-21 में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधर एवं परीक्षा परिणाम में वृद्धि हेतु लक्ष्य निर्धारण बाबत.
आदेश का विवरण - लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश द्वारा सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षा के लिए कक्षावार एवं विषयवार लक्ष्य निर्धारण हेतु निर्देश जारी किये गए हैं.
आदेश में उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल तथा अन्य विद्यालयों के लिए अलग-अलग प्रतिशत के आधार पर विद्यार्थियों की चार-चार श्रेणियां A+, A, B और C निर्धारित की है. श्रेणीवार विद्यार्थियों की संख्या का आंकलन कर लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा.
आदेश में विद्यालय स्तर पर विषय शिक्षक द्वारा की जाने वाली कार्यवाही, प्राचार्य द्वारा की जाने वाली कार्यवाही, जिला स्तर से की जाने वाली कार्यवाही तथा संयुक्त संचालक स्तर से किये जाने वाले कार्य के साथ ही निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति पर प्रोत्साहन तथा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति न करने पर कार्यवाही का उल्लेख किया गया है.
समस्त HS एवं HSS विद्यालयों के शिक्षकों दिनांक 25 जनवरी 2021 अपना लक्ष्य निर्धारण करना है.
Exam Target के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी आर्डर
ये जानकारियां भी देखिये -
- NISHTHA Online Teachers Training Link – NCERT द्वारा निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के सभी कोर्स की Link दिनांक 21 जनवरी से 4 फरवरी 2021 तक पुनः ओपन की जाएगी, कोर्स 1 से 18 की लिंक.
- MP Board Question Bank in PDF – MPBSE Question Bank (प्रश्न बैंक) PDF
- Income Certificate - अपने Mobile से CM Helpline Number 181 के माध्यम से आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कीजिए और अपने मोबाइल पर Income Certificate प्राप्त कीजिए.
- Mobile के माध्यम से स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र हेतु CM Helpline 181 पर Online आवेदन कीजिए और अपने मोबाइल पर स्थानीय निवासी Certificate प्राप्त कीजिए.
- Rules
and Regulation for Medical Expense DPI Order - चिकित्सा व्यय
प्रतिपूर्ति/अग्रिम प्रकरणों के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा
दिशा निर्देश जारी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें