MP Board Exam 2020 में 0 से 40 प्रतिशत Result वाले School के शिक्षकों की होगी Exam, DPI ने जारी किए निर्देश.
विभाग का नाम - लोक
शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्यप्रदेश
आदेश क्रमांक एवं दिनांक - आदेश क्रमांक / समग्र /2020/3137 भोपाल, दिनांक: 14/12/2020
आदेश का विषय - सत्र 2019-20 में मण्डल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में शून्य से 40 प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले एवं हाई / हायर सेकेण्डरी विद्यालय के केचमेंट की माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों की दक्षता आंकलन.
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश क्रमांक / समग्र /2020/3137 भोपाल, दिनांक: 14/12/2020 के अनुसार ऐसे विद्यालय एवं विषय शिक्षक जिनका वर्ष 2019-20 में मण्डल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा का परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत अथवा इससे कम हैं, इन विद्यालय के विषय शिक्षकों तथा हाई / हायर सेकेण्डरी विद्यालय के केचमेंट की माध्यमिक शालाओं के विषय शिक्षकों की दक्षता आंकलन हेतु परीक्षा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु विषयमान से स्कूलों की एवं शिक्षकों की सूची संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण एवं जिला शिक्षा अधिकारीयों को ईमेल की गई है।
NEW - High School एवं Higher Secondary Exam 2020 में 0 से 40 प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले विद्यालय एवं केचमेंट की Middle School के Teachers की दक्षता आंकलन परीक्षा की तिथि में परिवर्तन
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश के आदेश क्रमांक/समग्र/2020/3197 भोपाल दिनांक 23/12/2020 के अनुसार ऐसे हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूल जिनका वर्ष 2019-20 की कक्षा 10 वी एवं 12 वी की परीक्षा का परिणाम 40 प्रतिशत अथवा उससे कम है तथा ऐसे हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूल जिनका परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत अथवा उससे कम है के केचमेंट की माध्यमिक शालाओं के सभी शिक्षकों की दक्षता आंकलन परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है.
शिक्षकों की दक्षता आंकलन परीक्षा की नवीन तिथियाँ -
Teachers Exam New Date - शिक्षकों की दक्षता आंकलन हेतु निम्न तिथियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा :-
हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के शिक्षकों की परीक्षा
परीक्षा दिनांक - 03.01.2020 (समय दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक)
केचमेंट की माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की परीक्षा
परीक्षा दिनांक - 04.01.2020 (समय दोपहर 12:00 से 300 बजे तक)
शिक्षकों की संख्या के आधार पर जिला स्तर पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आवश्यक स्थलों का चिन्हांकन कर परीक्षा आयोजित की जायेगी स्थल का चयन, केन्द्र पर संख्या निर्धारण, एवं मूल्यांकन हेतु मूल्यांकनकर्ता (20 उ.पु. पर 1) का चयन जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे।
हाई/हायर सेकेण्ड्री तथा माध्यमिक स्तर पर जो शिक्षक जिस विषय के लिए नियुक्त है उन्हें उसी विषय की परीक्षा में शामिल किया जायेगा.
राज्य स्तर से भी एक आब्जर्वर जिले में उपस्थित रहकर COVID-19 की गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित कराते हुए संपूर्ण कार्यवाही पर नजर रखेंगे।
परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को उसी दिन कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। उपयुक्त कारण होने पर (कोरोना संक्रमण इत्यादि) अनुपस्थित शिक्षकों की पुनः परीक्षा ली जायेगी। इस हेतु प्रथक से परीक्षा तिथि की सूचना दी जाएगी।
परीक्षा के दौरान शिक्षक पाठ्यपुस्तक का उपयोग कर सकेंगे पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त गाईड, प्रादर्श प्रश्न इत्यादि सामग्री का उपयोग नहीं कर सकेंगे ।
उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन उसी दिन किया जायेगा तथा परीक्षा परिणाम गोपनीय रखा जाएगा।
दक्षता आंकलन परीक्षा के बाद माध्यमिक स्तर के लिए DIET तथा हाई / हायर सेकेण्डरी स्तर के लिए IASE द्वारा परिणामो का विश्लेषण कार्य किया जाएगा।
दक्षता आंकलन परीक्षा के विश्लेषण के आधार पर निर्धारित दक्षता प्राप्त न करने वाले शिक्षकों को दो माह की अवधि दक्षता सुधार हेतु दी जाएगी। जिला स्तर के इन शिक्षकों का ऑनलाईन प्रशिक्षण भी किया जाएगा, तदुपरांत मार्च के प्रथम सप्ताह में दक्षता आंकलन परीक्षा आयोजित की जाएगी।
शिक्षकों की दक्षता आंकलन परीक्षा के सम्बन्ध में DPI द्वारा जारी आदेश देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
ये जानकारियां भी देखिये -
WhatsApp पर Share करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए