Gyan Deep Info Quiz श्रंखला की 4th क्विज Gyan Deep Info Quiz का उद्देश्य है आपको General Knowledge, Current Affairs आदि जानकारियों सेअपडेट रखना है, इसे और बेहतर बनाने के लिए आपके सुझावों का सादर स्वागत है.
1. कुनैन नामक दवाई किस वृक्ष के छाल से बनाई जाती है?
कुनैन एक क्षारीय यौगिक है जो सिनकोना की छाल में पाया जाता है.
2. कौन-सी पर्वत श्रंखला एशिया और यूरोप को अलग करती है?
यूराल पर्वत श्रृंखला यूरोप और एशिया को अलग करती है। यह श्रृंखला पश्चिमी रूस के उत्तर से लेकर दक्षिण हिस्से तक फैली हुई है।
3. रोजगार गारंटी कानून (2005) में कम से कम कितने दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है?
रोजगार गारंटी कानून का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की रोज़गार प्रदान करने के लिए हर परिवार के लिए है.
4. संविधान में संशोधन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है?
संविधान के अनुच्छेद 368 में संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है
5. कोसी नदी का उदगम स्थल है?
कोसी नदी या कोशी नदी नेपाल में हिमालय से निकलती है.
6. एलोरा में प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माण किस शासक ने किया था?
कैलास (मंदिर) संसार में अपने ढंग का अनूठा वास्तु जिसे मालखेड स्थित राष्ट्रकूट वंश के नरेश कृष्ण (प्रथम) (757-783 ई0) में निर्मित कराया था.
7. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
विश्व बैंक का मुख्यालय अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन DC (पूर्व में District of Colombia) में है। विश्व बैंक संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी एक अहम संस्था है और यह कई संस्थाओं का समूह है। इसीलिये इसे विश्व बैंक समूह (World Bank Group) भी कहा जाता है। वर्तमान में विश्व बैंक में 189 देश सदस्य हैं।
8.किस शासक ने ग्रैंड ट्रंक रोड का निर्माण किया था?
यह सड़क भारत की सबसे पुरानी सड़क है और इसके आधुनिक प्रारुप का निर्माण शेरशाह सूरी ने कराया था.
9. वर्ष 1854 में भारत की पहली कपास मिल की स्थापना कहा की गई थी?
सूती वस्त्र उद्योग की उत्पत्ति 1818 ई. से हुई है जब पहली बार सूती कपड़ा मिल कलकत्ता के पास फोर्ट ग्लस्टर में शुरू की गई थी.
10. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) की स्थापना कब हुई थी?
इसे 14 अगस्त 1956 को एक आयोग के रूप में स्थापित किया गया था.
Gyan Deep Info Quiz के अन्य क्विज देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें