Hartalika Teej Special Leave Order - हरतालिका तीज विशेष अवकाश आदेश |
विभाग – सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश शासन.
आदेश क्रमांक व दिनांक - सामान्य
प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश शासन का आदेश क्रमांक 392 / 1413 / 1 (3) 81 भोपाल,
दिनांक 28 अगस्त, 1981
विवरण – यह आदेश हरतालिका
तृतीया के उपलक्ष में हिन्दू महिला कर्मचारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत
करने के सम्बन्ध में है. आदेश के अनुसार ‘राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि शासकीय
सेवाओं में कार्यरत हिन्दू महिला कर्मचारियों को जो हरतालिका का व्रत रखने के लिए
प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करती है उन्हें उस दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत
किया जाए. यह आदेश वर्ष 1981 में 1 सितम्बर 1981 को हरतालिका तीज के बारे में जारी
किया गया था.
आदेश के बिन्दू क्रमांक 2 के अनुसार यह आदेश आगामी वर्षों में भी लागु रहेगा.
- Child Care Leave New Order : अध्यापक संवर्ग की महिला शिक्षिकाओं को भी संतान पालन अवकाश की पात्रता सम्बन्धी आदेश
- Application for Child Care Leave संतान पालन अवकाश हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप
- Gyan Deep
Info पर जो भी Order
/ Circular पोस्ट किया जा रहा है, उसे
यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो शो होने वाली PDF के
कार्नर पर बने एरो के चिन्ह पर क्लिक कीजिए, इसके
अतिरिक्त पीडीएफ के नीचे Download Circular in PDF
की लिंक भी दी गई है.
Download Circular / Order in PDF
Gyan Deep Info पर ये भी देखिये -
School Education Department स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Board (MPBSE) : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा जारी विविध मत्वपूर्ण आदेश
Health Department MP : स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी उपयोगी आदेश.
राज्य शिक्षा केंद्र (RSK) द्वरा जारी महत्वपूर्ण आदेश
DPI (लोक शिक्षण संचालनालय) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
MP Finance (वित्त विभाग मध्यप्रदेश) द्वारा जारी महत्वपूर्ण आदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें