Transfer Policy 2019-20 |
Transfer Policy 2019-20
राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियों / कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति (Transfer Policy) 2019-20
विभाग – सामान्य प्रशासन विभाग, मध्य प्रदेश शासन
आदेश क्रमांक व दिनांक – एफ 6-1/2019/एक/9 भोपाल,
दिनांक 04/06/2019
सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश
शासन द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए स्थानांतरण नीति (Transfer Policy) दिनांक 04 जून
2019 को जारी की गई.
Transfer 5 जून, 2019 से 5 जुलाई, 2019 तक – जारी
पालिसी के अनुसार प्रदेश में राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियों / कर्मचारियों के
पुरे वर्ष निरंतर स्थानांतरण करने पर प्रतिबन्ध लागु रहेगा. वर्ष 2019-20 के लिए
दिनांक 5 जून, 2019 से 5 जुलाई, 2019 तक की अवधी के लिए प्रतिबन्ध कप शिथिल किया
गया है. इस अवधी में सभी विभाग अपनी प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए
स्थानांतरण कर सकेंगे.
Gyan Deep Info पर जो भी Order / Circular पोस्ट किया जा रहा है, उसे यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो शो होने वाली PDF के कार्नर पर बने एरो के चिन्ह पर क्लिक कीजिए, इसके अतिरिक्त पीडीएफ के नीचे Download Transfer Policy -2019-20 in PDF की लिंक भी दी गई है.
देखिए – स्थानांतरण नीति 2019-20
Download Transfer Policy 2019-20 in PDF
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें